Madhuri Sonkar
अगर आप एक किराएदार हैं तो यह खबर आपके लिए है बेहद ध्यान से सुनिए। दरअसल नए साल की शुरुआत के साथ मकान मालिकों को तीन बड़े अधिकार मिल गए हैं।
अगर आप किराएदार हैं तो ये आपके लिए नुकसान का सौदा हो सकता है। वो इसलिए क्योंकि पहले Rent एग्रीमेंट बनता था मकान मालिक आपसे बनवाते थे लेकिन अब नया प्रोसेस है वो है लीव लाइसेंस।
अब आपके दिमाग में चल रहा होगा की ये लीव लाइसेंस क्या है, तो चलिए आपको बताते है। लीव लाइसेंस वो है जिसमें किराएदार को मकान मालिक के संपत्ति पर अचल उपयोग करने की अनुमति प्रदान करता है।
लीव लाइसेंस में मकान मालिक को भी कुछ अधिकार मिलता है। जिसके तहत किराएदार कभी भी किराए के घर पर कब्जा नहीं कर पाएंगे। इस समस्या से अक्सर मकान मालिकों को जूझना पड़ता है।
दूसरा अधिकार वो है जहां मकान मालिक 11 महीने के अंदर किराएदार को किराए के मकान से खाली करवा सकता है।
तीसरा अधिकार ये है कि अगर किराएदार ने मकान मालिक पर किसी प्रकार का केस कर भी दिया तो, मकान मालिक बेफ्रिक रहें। उन पर किसी भी तरीके की समस्या नहीं आएगी।