आखिर क्यों बंद हो रहा Paytm, जानें इसके पीछे की वजह

Madhuri Sonkar

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम पेमेंट बैंक (Paytm Payments Bank) पर एक्शन लिया है। इसके बाद से लोगों के मन में सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर पेटीएम क्यों बंद हो रहा है इसका कारण क्या है।

Paytm

RBI के मुताबिक पेटीएम में मनी लॉन्ड्रिंग और KYC से जुड़ी गड़बड़ियां पाई गई है। इसको लेकर RBI ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) को पेटीएम के उल्लंघन के बारे में भी सचेत किया था।

Paytm

उसके बावजूद Paytm में लगातार गड़बड़ियां मिल रही थी। इस पर आरबीआई ने एक्शन लेते हुए पेटीएम के कुछ वॉलेटों को बंद करने का फैसला लिया है।

Paytm

पेटीएम का पेमेंट बाजार में करीब 17 फीसदी हिस्सा है। RBI के एक्शन से करोड़ों यूजर्स प्रभावित हुए है। रिपोर्ट के अनुसार पेटीएम पेमेंट्स बैंक के लाखों खातों में केवाईसी का पालन नहीं किया गया था।

Paytm

कई खातों को खोलने के लिए एक ही पैन कार्ड का इस्तेमाल किया गया था, जिससे मनी लॉन्ड्रिंग की आशंका बढ़ जाती है। पेटीएम पेमेंट्स बैंक के पास करीब 35 करोड़ ई- वॉलेट है। जिसमें से करीब 31 करोड़ निष्क्रिय है।

Paytm

आपको बता दें कि आरबीआई के सारे प्रतिबंध पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर हैं। इसका असर पेटीएम क्यूआर, बीमा, कर्ज वितरण, साउंडबॉक्स और कार्ड मशीन पर नहीं पड़ेगा।

Paytm
Lata Mangeshkar को पहली बार गाना गाने के मिले थे इतने रुपये