Madhuri Sonkar
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम पेमेंट बैंक (Paytm Payments Bank) पर एक्शन लिया है। इसके बाद से लोगों के मन में सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर पेटीएम क्यों बंद हो रहा है इसका कारण क्या है।
RBI के मुताबिक पेटीएम में मनी लॉन्ड्रिंग और KYC से जुड़ी गड़बड़ियां पाई गई है। इसको लेकर RBI ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) को पेटीएम के उल्लंघन के बारे में भी सचेत किया था।
उसके बावजूद Paytm में लगातार गड़बड़ियां मिल रही थी। इस पर आरबीआई ने एक्शन लेते हुए पेटीएम के कुछ वॉलेटों को बंद करने का फैसला लिया है।
पेटीएम का पेमेंट बाजार में करीब 17 फीसदी हिस्सा है। RBI के एक्शन से करोड़ों यूजर्स प्रभावित हुए है। रिपोर्ट के अनुसार पेटीएम पेमेंट्स बैंक के लाखों खातों में केवाईसी का पालन नहीं किया गया था।
कई खातों को खोलने के लिए एक ही पैन कार्ड का इस्तेमाल किया गया था, जिससे मनी लॉन्ड्रिंग की आशंका बढ़ जाती है। पेटीएम पेमेंट्स बैंक के पास करीब 35 करोड़ ई- वॉलेट है। जिसमें से करीब 31 करोड़ निष्क्रिय है।
आपको बता दें कि आरबीआई के सारे प्रतिबंध पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर हैं। इसका असर पेटीएम क्यूआर, बीमा, कर्ज वितरण, साउंडबॉक्स और कार्ड मशीन पर नहीं पड़ेगा।