Madhuri Sonkar
सर्दी के मौसम में अक्सर बालों को जल्द ड्राई करने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल किया जाता है। वहीं पार्टी के लिए खुद को तैयार करने के लिए हीट स्टाइलिंग टूल की मदद ली जाती है।
हर बार हेयर स्टाइलिंग के लिए अगर हीटिंग प्रोसेस का प्रयोग किया जाता है, तो वो बालों के टैक्सचर को कई प्रकार से प्रभावित करता है। इससे न केवल बालों का रूखापन बढ़ने लगता है बल्कि वे कमज़ोर होकर टूटने व झड़ने भी लगते हैं। हम आपको बता रहें इससे बचने के उपाय।
स्प्लिट एंड्स को हटाने और बालों को झड़ने से रोकने के लिए नियमित तौर पर बालों को ट्रिम करवाएं। इससे बालों की ओवरऑल हेल्थ और लुक को बेहतर बनाने में मदद मिलती है।
बालों को नमी और पोषण को बनाए रखने के लिए नियमित रूप से डीप कंडीशनिंग के प्रोसेस को फॉलो करें। डॉ मित्तल के अनुसार ऐसे हेयर प्रोडक्ट्स को चुनें, जिसमें केराटिन, आर्गन ऑयल या शिया बटर जैसे तत्व शामिल हों। इससे बालों का रूखापन कम होने लगता है।
प्रोटीन ट्रीटमेंट लेने से बालों की खोई नमी लौट आती है। इससे बालों में फिर से प्रोटीन की मात्रा को बैंलेंस किया जाता है, जो हीटिंग के चलते कम होने लगती है। इसके लिए बालों के टैक्सचर को ध्यान में रखते हुए प्रोटीन ट्रीटमेंट का चुनाव करें।
बालों की हीटिंग से बचाने के लिए हीट प्रोटेक्टेंट स्प्रे या सीरम को बालों पर अप्लाई करें। इससे बालों पर हाई टैम्परेचर का प्रभाव कम होता है और प्रोटीन की मात्रा भी बनी रहती है। बालों की लंबाई और वॉल्यूक के हिसाब से माइल्ड सीरम को बालों की लैन्थ पर अप्लाई करें।