Holi पर फूलों से बनाये Herbal Colour, स्किन को नहीं होगा नुकसान

Madhuri Sonkar

होली खुशियों का त्योहार होता है। लोग आपस में गले मिलकर, एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर ये त्योहार मनाते हैं। रंगों के बिना होली का त्योहार अधूरा सा रहता है, तो चलिए आपको बताते है फूलों से प्राकृतिक रंग के बनाने के बारे में।

Holi Colours

होली के लिए सुर्ख लाल रंग का गुलाल चाहिए, तो गुलाब के फूलों से इसे तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आप गुलाब के पत्तों को सुखा लें। इसके बाद गुलाब जल डालकर पाउडर तैयार कर लें।

Gulab

होली के नेचुरल कलर्स बनाने में पलाश के फूलों का भी बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। पलाश के फूल भी लाल, पीले और नारंगी रंग के होते हैं, तो आप इनसे ये तीनों रंग तैयार कर सकते हैं। स्किन फ्रेंडली होने के साथ ही ये खुशबूदार भी होते हैं।

Palash

गुड़हल या हिबिस्कस के फूल तो इतनी कलर्स में अवेलेबल हैं कि आप हर एक से एक नया रंग तैयार कर सकते हैं। लाल, गुलाबी, सफेद, पीले, पिंक कलर के गुड़हल होते है। इनसे होली के लिए नेचुरल गुलाल बनाने का बहुत ही बेहतरीन ऑप्शन हैं।

Gudhal

गेंदे के फूलों का इस्तेमाल शादी, फेस्टिवल्स में सजावट से लेकर नेचुरल कलर्स बनाने तक में कर सकते हैं। पीले, नारंगी और लाल रंग के गेंदे से आप पूरे तीन रंग तैयार कर सकते हैं।

Genda

बसंत के मौसम में खिलने वाले गुलदाउदी के फूलों से भी नेचुरल कलर तैयार किया जाता है। इसमें भी कलर्स की बहुत वैराइटी होती है। मतलब आप घर में ही कई तरह के गुलाल बना सकते हैं।

Guldaudi

नीले रंग के खूबसूरत अपराजिता के फूल को आप नीला गुलाल बनाने में इस्‍तेमाल कर सकते हैं। आप इससे सूखा गुलाल और रंग दोनों बना सकते हैं।

Aprajeeta
Shreyas Iyer and Ishan Kishan: ईशान और श्रेयस की एक गलती, पड़ गई उनके करियर पर भारी