Madhuri Sonkar
ईशान किशन और श्रेयश अय्यर ने रणजी खेलने से इंकार कर दिया है। इस पर BCCI ने दोनों खिलाड़ियों पर एक्शन लेते हुए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया है।
लीग शरू होने से पहले बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों को अपने-अपने राज्यों से रणजी खेलने का आदेश दिया था। इस पर दोनों खिलाड़ियों ने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए खेलने से साफ तौर पर मना कर दिया।
BCCI ने बाद में पाया कि दोनों खिलाड़ी स्वास्थ्य का हवाला देकर घूम रहे थे। इस पर बीसीसीआई ने कार्रवाई करते हुए दोनों खिलाड़ियों का कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बहार कर दिया।
बीसीसीआई के द्वारा एक्शन लिए जाने के बाद कई बातें सामने आ रही है। जैसे ईशान किशन का BCCI को सूचित किये बिना कौन बनेगा करोड़पति खेलना।
ईशान किशन का कई मैचों में अनुपस्थित रहना, बुरे स्वस्थ का बहाना कर के घूमना या पार्टी करना और अपने सीनियर की बात न मानना।
वहीं इस पूरे मामले में हार्दिक पांड्या को भी कटघरे में ले लिया गया है। हार्दिक भी कई मैचों में अनुपस्थित रहें। फिर भी उन्हें सूचि में क्यों शामिल किया है। हालांकि इस बार ईशान किशन ने मुंबई इंडियंस से खेलने का फैसला किया है।