Meta और Instagram हुआ Down, कहीं साइबर अटैक तो कारण नहीं!

Madhuri Sonkar

फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स को कल से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। देर रात दोनों के सर्वर लागातार डाउन चल रहे है।

इंस्टाग्राम, फेसबुक और थ्रेड के यूजर्स करीब डेढ़ घंटे तक परेशान रहे, हालांकि बाद में सेवाएं बहाल हुईं, लेकिन अभी तक इसके पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

मेटा ने अभी तक इसका कोई सटीक कारण नहीं बताया है। आउटेज के दौरान यूजर्स की टाइमलाइन रिफ्रेश नहीं हो रही थी।

इसके अलावा कईयों के अकाउंट अपने आप लॉगआउट हो रहे थे। इस आउटेज पर एक्स के मालिक एलन मस्क ने तंज कसा और कहा कि यदि आप यह पोस्ट देख रहे हैं तो इसका मतलब है कि हमारी सेवाएं ठीक हैं और हमारा सर्वर काम कर रहा है।

मेटा के इस आउटेज के पीछे साइबर अटैक का कारण बताया जा रहा है। कई एक्सपर्ट ने दावा किया है कि कुछ दिन पहले अमेरिका में जो साइबर अटैक हुआ था, यह आउटेज भी उसी का हिस्सा हो सकता है।

इस आउटेज के पीछे साइबर अटैक की आशंका इसलिए हो रही है, क्योंकि भले ही भारत में सिर्फ फेसबुक, इंस्टाग्राम, फेसबुक मैसेंजर और थ्रेड्स डाउन थे लेकिन अमेरिका में कई अन्य कंपनियों की सर्विसेज भी ठप थीं।