अब Keypad वाले फोन से कर सकते है UPI पेमेंट

Madhuri Sonkar

बिना स्मार्ट फोन औऱ बिना इंटरनेट के भी कर सकते है पैसा ट्रांसफर। यूपीआई से डिजिटल पेमेंट की क्रांति के बाद अब इसमें नया सिस्टम शुरू होने जा रहा है। अब आमजन Keypad मोबाइल से भी पैसा ट्रांसफर कर सकेंगे।

UPI Peyment

डिजिटल इंडिया के सीईओ अमिताभ नाग ने बताया कि वॉयस कमांड के जरिए यूपीआई से भुगतान की सुविधा देश में शुरू हो गई है और यह हिंदी और अंग्रेजी में चल रही है। अब इसे पांच और स्थानीय भाषा में भी जल्द शुरू करने वाले हैं।

UPI Peyment

इसके लिए आपको करना ये होगा कि मोबाइल से एक नंबर डायल करना होगा और इससे वह आपसे उस नंबर या व्यक्ति के बारे में पूछेगा, जिसे आपको पैसा ट्रांसफर करना है। यदि आपके पास नंबर सेव नहीं है तो नंबर बोलकर या टाइप करके बताना होगा।

UPI Peyment

फिर उस व्यक्ति का नाम बोलने के बाद आपको कंफर्म करना होगा। इसके बाद सिस्टम ट्रांसफर की जाने वाली राशि पूछेगा। राशि बताने के बाद संबंधित व्यक्ति के खाते में राशि ट्रांसफर की जा सकेगी।

UPI Peyment

वॉयस कमांड के जरिए बैंक बैलेंस की जांच, बैंक से दूसरे बैंक में मनी ट्रांसफर, बिजली बिल भुगतान और फास्टैग रिचार्ज सहित कई तरह के ट्रांजेक्शन की सुविधा दी जाएगी।

UPI Peyment

यूपीआई की तरफ से ये सुविधा शुरू होने के साथ ही उन आमजन को सुविधा होगी। जिनके पास स्मार्ट फोन नहीं थे।

UPI Peyment