भारत से 500 साल पहले चुराई गई प्रतिमा Oxford करेगा वापस

Madhuri Sonkar

ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी भारत को 500 वर्ष पुरानी कांसे की एक प्रतिमा लौटाने वाली है।

संत तिरुमंगई आलवार की यह प्रतिमा 16वीं सदी में तमिलनाडु के एक मंदिर से चोरी हो गई थी। जोकि संत तिरुमंगई अलवार दक्षिण भारत के 12 आलवार संतों में से अंतिम संत थे।

यूनिवर्सिटी के एशमोलियन म्यूजियम की ओर से कहा गया है कि 11 मार्च 2024 को, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की परिषद ने एशमोलियन म्यूजियम से संत तिरुमंकाई अलवर की 16वीं सदी की कांस्य मूर्ति को वापस करने के लिए भारतीय उच्चायोग के दावे का समर्थन किया था।

अब इस फैसले की स्वीकृति के लिए चैरिटी आयोग को भेजा जाएगा।

बता दें कि भारत सरकार ने कांस्य मूर्ति के लिए औपचारिक अनुरोध किया है, जिसके बारे में माना जाता है कि वह तमिलनाडु के एक मंदिर से चुराई गई थी और नीलामी के माध्यम से ब्रिटेन के एक संग्रहालय में पहुंच गई थी।

अमेरिका में Lipstick की बिक्री बढ़ने से अर्थशास्त्रियों को सताने लगी चिंता