Paytm ने एक हजार कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता, AI से कराएगी काम

Madhuri Sonkar

तकनीक के बढ़ते इस्‍तेमाल से नौकरियों पर असर पड़ने की रिपोर्ट और आशंका तो कई बार सामने आई, लेकिन अब इसका असर भी देखने को मिलने लगा है।

Paytm | @Social Media

फिनटेक कंपनी पेटीएम ने अपने 1000 कर्मचारियों को एक झटके में निकाल बाहर कर दिया है। कंपनी ने इसका कारण आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) के व्‍यापक इस्‍तेमाल और कर्मचारियों के खराब परफॉर्मेंस को बताया है।

Paytm | @Social Media

Paytm ने बताया कि AI के इस्‍तेमाल से कंपनी की क्षमता को और बढ़ाया जा सकेगा। इसे लागू करने के लिए ऑपरेशंस, सेल्‍स और इंजीनियरिंग टीम के करीब 1000 कर्मचारियों को निकाला जा रहा है।

Paytm | @Social Media

कंपनी करीब 1 महीने से अपने कामकाज में बदलाव कर रही है। पेटीएम के प्रवक्‍ता ने बताया कि हम अपने ऑपरेशंस को AI आधारित तकनीक से आगे बढ़ाने की तैयारी में हैं, जिससे क्षमता को बढ़ाया जा सकें।

Paytm | @Social Media

कंपनी ने बताया कि इसकी मदद से खर्च घटाने और ग्रोथ बढ़ाने में तेजी लाई जा सकेगी। AI के इस्‍तेमाल से न सिर्फ हमारा कामकाज तेज होगा, बल्कि 10 से 15 फीसदी कर्मचारियों की कॉस्‍ट भी घटाई जा सकेगी।

Paytm | @Social Media

बता दें कि इससे पहले पेटीएम ने साल 2021 में भी 500 से 700 कर्मचारियों को बाहर का रास्‍ता दिखाया था। सूत्रों का कहना है कि ज्‍यादातर छंटनी लेंडिंग टीम से की गई है। कंपनी का लेंडिंग बिजनेस काफी मजबूत है और हाल में ही स्‍मॉल टिकट वाले ऑप्‍शन को बंद किया है।

Paytm | @Social Media