Madhuri Sonkar
बॉलीवुड की बबली एक्ट्रेस के नाम से मशहूर प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने 90 के दशक और अर्ली 2000 में फिल्म इंडस्ट्री पर खूब राज किया। फैंस आज भी उनकी पुरानी फिल्मों को देखना पसंद करते हैं।
मॉडलिंग से करियर की शुरुआत करने वालीं प्रीति जिंटा ने 'दिल से' (Dil Se) फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था। भले ही इस मूवी में एक्ट्रेस का रोल छोटा था, लेकिन उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों गहरी छाप छोड़ी थी।
प्रीति जिंटा के फिल्म लाइन और डेब्यू की दिलचस्प कहानी जानने से पहले एक नजर डालते हैं उनके फैमिली बैकग्राउंड पर। उनके पिता दुर्गानंद जिंटा भारतीय थलसेना में ऑफिसर थे। जब प्रीति जिंटा सिर्फ 13 की थीं तो एक कार एक्सीडेंट में उनके पिता की मौत हो गई।
इस हादसे में उनकी मां निलप्रभा को भी काफी गंभीर चोंटें आई थीं, जिसकी वजह से वो दो साल तक बिस्तर पर ही रहीं। इस हादसे के बाद घर की पूरी जिम्मेदारी प्रीति के कंधों पर आ गयी थी। प्रीति के बड़े भाई दीपांकर आर्मी में ही ऑफिसर है और छोटा भाई मनीष कैलिफोर्निया में रहते हैं।
'रेन्जेव्यू विद सिमी ग्रेवाल' शो में प्रीति ने इससे जुड़ा मजेदार किस्सा शेयर किया था। उन्होंने खुलासा किया था कि सिक्का उछालने से पहले उन्होंने खुद से कहा था कि अगर हेड्स आया, तो फिल्मों में जाएंगी, वरना नहीं। बस फिर क्या, उन्होंने सिक्का उछाला और किस्मत उन्हें ग्लैमर वर्ल्ड की ओर ले आई।
प्रीति जिंटा ने 21 अगस्त, 1998 में मणिरत्नम की 'दिल से' से डेब्यू किया था। हालांकि, इसके पहले वह शेखर कपूर की 'तारा रम पम' से बड़े पर्दे पर आने वाली थीं। यह मूवी ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ होनी थी। लेकिन किसी कारण से मूवी ठंडे बस्ते में चली गई। इसके बाद प्रीति ने 'दिल से' में पहली बार शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया था।