Winter Lip Care: सर्दियों में इन घरेलू नुस्खे को अपनाकर बनाये अपने होंठ पिंक और सॉफ्ट

Madhuri Sonkar

सर्दियों का मौसम अपने साथ कई परेशानियों को लेकर आता है। सर्दी के मौसम में एक और दिक्कत होती है, जो आपके चेहरे की खूबसूरती में गृहण लगा सकती है। जी हां, इस परेशानी का नाम है होंठों का फटना। इससे बचने के लिए बताने जा रहे है कुछ घरेलू उपाय जिससे आपके होठ रहेंगे मुलायम।

Dry Lips

सर्दी के शुरुआत में चलने वाली ठंडी हवा से होंठ फटना आम है। इससे निजात पाने के लिए आप नारियल का तेल लगा सकते हैं। इसको आप रात को सोने से पहले दिन 2 से 3 बार लगा सकते हैं। ऐसा करने से फटे होंठ की परेशानी दूर होगी, साथ ही इससे त्वचा मुलायम हो जाएगी।

Coconut Oil

शहद का इस्तेमाल भी फटे होंठों के लिए किया जा सकता है। शहद होंठो के लिए बहुत अच्छा मॉइश्चराइजर है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट और बैक्टीरिया रोधी गुण होते हैं। जो सूखे और फटे होठों से राहत दिलाते हैं।

Honey

सर्दी में चटक रहे होंठ की परेशानी से निजात पाने के लिए बादाम तेल लाभकारी होता है। रोज़ाना रात को सोने से पहले होंठो पर बादाम का तेल लगाएं और पांच मिनट तक उंगली से होंठों की मसाज करें। इससे होंठों की स्किन मुलायम होने के साथ ही पिंक होगें।

Almond oil

फटे होंठ से निजात पाने के लिए मलाई भी काफी असरदार मानी जाती है। मलाई को होंठों पर लगाकर 2 मिनट तक मसाज करना चाहिए। इसको लगाने से होठों का रूखापन दूर होता है।

Cream

फटे होंठों से अगर खून आने लगा है, तो 2 चुटकी हल्दी को चौथाई चम्मच दूध में मिलाकर होठों पर लगाएं। रोज़ाना रात को सोने से पहले ऐसा करें। अगर आप कच्ची हल्दी को पीसकर इस्तेमाल करते हैं तो होठ गुलाबी होते है।

Haldi