Madhuri Sonkar
राजस्थान का विधानसभा सत्र शुरू हो चुका है। इस दौरान विधायकों का नया क्लेवर और फ्लेवर देखने को मिला। बीकानेर पश्चिम से भाजपा विधायक जेठानंद व्यास बाइक पर विधानसभा पहुंचे।
बयाना (भरतपुर) से निर्दलीय विधायक रितु बनावत ट्रैक्टर से विधानसभा पहुंचीं।
हवामहल (जयपुर) से बीजेपी विधायक बाल मुकुंदाचार्य गदा और नारियल लेकर विधानसभा पहुंचे। उन्होंने कहा- नारियल लक्ष्मी, गदा शौर्य और कार्य का प्रतीक है।
आसपुर(डूंगरपुर) से BAP विधायक उमेश मीणा डामोर आदिवासी वेशभूषा में विधानसभा पहुंचे।
मांडल(भीलवाड़ा) से बीजेपी विधायक उदयलाल भड़ाना ने भी संस्कृत में शपथ ली।
पूर्व सीएम अशोक गहलोत समेत कांग्रेस के विधायक काली पट्टी बांधकर सदन में पहुंचे। वे संसद में हमले का विरोध कर रहे थे।
रामगढ़(अलवर) से कांग्रेस विधायक जुबेर खान ने संस्कृत में शपथ ली।
वासुदेव देवनानी ने स्पीकर पद के लिए नामांकन दाखिल किया।
निर्दलीय विधायक युनूस खान ने संस्कृत में शपथ ली। उन्होंने डीडवाना से भाजपा से बागी होकर चुनाव लड़ा था