राजस्थान विधानसभा सत्र शुरू, विधायक दिखे नये क्लेवर और नये फ्लेवर में

Madhuri Sonkar

राजस्थान का विधानसभा सत्र शुरू हो चुका है। इस दौरान विधायकों का नया क्लेवर और फ्लेवर देखने को मिला। बीकानेर पश्चिम से भाजपा विधायक जेठानंद व्यास बाइक पर विधानसभा पहुंचे।

Jethanand Vyas

बयाना (भरतपुर) से निर्दलीय विधायक रितु बनावत ट्रैक्टर से विधानसभा पहुंचीं।

Ritu Banawat

हवामहल (जयपुर) से बीजेपी विधायक बाल मुकुंदाचार्य गदा और नारियल लेकर विधानसभा पहुंचे। उन्होंने कहा- नारियल लक्ष्मी, गदा शौर्य और कार्य का प्रतीक है।

BalMukund Acharya

आसपुर(डूंगरपुर) से BAP विधायक उमेश मीणा डामोर आदिवासी वेशभूषा में विधानसभा पहुंचे।

Umesh

मांडल(भीलवाड़ा) से बीजेपी विधायक उदयलाल भड़ाना ने भी संस्कृत में शपथ ली।

Udai Lal Bhadana

पूर्व सीएम अशोक गहलोत समेत कांग्रेस के विधायक काली पट्‌टी बांधकर सदन में पहुंचे। वे संसद में हमले का विरोध कर रहे थे।

Ashok Gehlot

रामगढ़(अलवर) से कांग्रेस विधायक जुबेर खान ने संस्कृत में शपथ ली।

Zubair Khan

वासुदेव देवनानी ने स्पीकर पद के लिए नामांकन दाखिल किया।

Vasudev Devnani

निर्दलीय विधायक युनूस खान ने संस्कृत में शपथ ली। उन्होंने डीडवाना से भाजपा से बागी होकर चुनाव लड़ा था

Yunus Khan
अगर आप भी Unknown Calls से है परेशान, तो सरकार का ये नियम आएगा काम