Ram Mandir: 161 फीट ऊंचे राम मंदिर पर लहराएगा 44 फीट ऊंचा धर्म ध्वज

Madhuri Sonkar

रामलला 22 जनवरी को राम मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं।

अहमदाबाद से 44 फीट ऊंचा ध्वज अयोध्या लाया जा चुका है।

यह 161 फीट ऊंचे राम मंदिर पर लहराया जाएगा। इस हिसाब से मंदिर और ध्वज की कुल ऊंचाई 205 फीट होगी।

अंबिका इंजीनियर्स कंपनी ने इस ध्वज को 7 महीने में तैयार किया है।

5 जनवरी को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद से ध्वज को रवाना किया था। ट्रक से 5 लोग ध्वज लेकर 3 दिनों में राम जन्मभूमि पहुंचे है।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्यों को दंड और ध्वज सौंपा गया है। प्राण-प्रतिष्ठा यानी 22 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी दंड में ध्वज लगाएंगे। हालांकि मंदिर बनने तक ध्वज कहा रखा जाएगा। इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है।