Ram Mandir: इंडोनेशिया के रुद्राक्ष की माला से होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा

Madhuri Sonkar

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए कई जगहों से पूजन सामग्री अयोध्या आ रही है।

काशी से इंडोनेशियाई रुद्राक्ष की 151 मालाएं व गोमुखी मंगाई जा रही है। इसी माला से प्राण प्रतिष्ठा में मंत्रों का जप किया जाएगा।

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान विश्व का सबसे अनूठा अनुष्ठान होगा।

इस अनुष्ठान में पूर्व, पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण। देश के चारों कोनों के आचार्य आहुतियां डालेंगे।

प्राण प्रतिष्ठा के लिए पुणे से सोने से बना वस्त्र आ रहा है, तो वहीं हैदराबाद से सोने की चरण पादुका।

राम मंदिर में पूरे भारत को समाहित करने की कोशिश की जा रही है। इसको लेकर देश के कोने-कोने से समान मंगाया जा रहा है।