पिगमेंटेशन से लेकर मुंहासों तक में कारगर है केसर

Madhuri Sonkar

केसर स्किन के लिए प्रकृति का दिया हुआ वरदान है। इससे स्किन संबंधित बहुत सारी परेशानियों को दूर किया जा सकता है।

Saffron

केसर एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेंट्री युक्त होने के साथ ही हमारी स्किन को पिंपल फ्री बनाए रखने में भी मदद करता है।

Saffron

केसर वाले दूध में कॉटन बॉल डालकर इससे चेहरे की सफाई करने से चेहरे में चमक आती है।

Saffron

चेहरे पर पड़ने वाले मामूली खरोंच के निशान को केसर ठीक करता है। इतना ही नहीं यह अन्य किसी तरह के घावों को भरने में भी मदद करता है।

Saffron

केसर में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट इन यूवी किरणों के खिलाफ लड़ाई लड़ते हैं और हमारी स्किन को सूर्य की किरणों के प्रभाव से बचाते हैं।

Saffron

जब हमारी स्किन मेलेनिन पिगमेंट बनाना शुरू कर देती हैं, तो बाहर से स्किन को प्रभावित करने वाले सारे कारक स्किन पर अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर देते हैं। ऐसे में केसर रक्षा कवच बनकर हमारी स्किन की सुरक्षा करता है।

Saffron
Palak Muchhal ने 3 हजार बच्चों की कराई सर्जरी, पति भी देते है साथ