Sawan Somwar 2024: आज के दिन बन रहा शुभ संयोग, ऐसे करें पूजा

Madhuri Sonkar

आज यानी 22 जुलाई 2024 सोमवार, से सावन माह की शुरुआत हो चुकी है। माह की शुरुआत सोमवार से होने के कारण इस दिन को बेहद शुभ माना जा रहा है।

सावन के पहले सोमवार को प्रीति योग, आयुष्मान योग, स्वार्थ सिद्ध योग और शिववास योग बन रहा है। माना जाता है कि इस योग में महादेव की पूजा अर्चना करने से मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती हैं। इस दिन व्रत रखने का भी विधान है।

सावन सोमवार के इस उपवास को रखने से वैवाहिक जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है। वहीं इस दौरान चातुर्मास होने के कारण हर शुभ मांगलिक कार्यक्रम में भगवान शिव का आशीर्वाद बना रहता है।

चातुर्मास में पूरी सृष्टि की संचालन शंकर जी के हाथों में होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार चातुर्मास के आरंभ होने पर महादेव की पूजा करना और उनसे जुड़े  शुभ और मांगलिक कार्य करना शुभ होता है।

मान्यताओं के अनुसार सावन गन्ने के रस से भगवान शिव का रुद्राभिषेक करना चाहिए। इससे जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है। सावन सोमवार के दिन शिव जी को बेलपत्र, बेल की माला और नैवेद्य अर्पित करना चाहिए, इससे भगवान शिव के साथ-साथ देवी लक्ष्मी की भी कृपा प्राप्त होती है।

महादेव का जलाभिषेक और रुद्राभिषेक करने से संतान की प्राप्ति होती है। सावन सोमवार के दिन शंकर जी की विधि अनुसार पूजा करने पर कष्टों से छुटकारा मिलता है। साथ ही राहु-केतु के अशुभ प्रभाव भी कम होते हैं।

Kareena Kapoor: एक ही घर में रहकर भी एक दूसरे से नहीं मिल पाते सैफ-करीना