क्या Paytm बंद होने के बाद कर पाएंगे वॉलेट का इस्तेमाल ?, जानें इन सवालों का जवाब

Madhuri Sonkar

रिजर्व बैंक आफ इंडिया (आरबीआई) ने तत्काल प्रभाव से Paytm Payments Bank की कई सर्विसेज को बंद कर दिया है।

Paytm

RBI के आदेशानुसार अब पेटीएम पेमेंट्स बैंक नए ग्राहक नहीं जोड़ सकता। साथ ही आरबीआई ने यह आदेश जारी किया है कि वर्तमान में पेटीएम पेमेंट्स के जो ग्राहक वॉलेट का इस्तेमाल कर रहे हैं। 29 फरवरी के बाद से वह लोग भी अपने खाते में अमाउंट ऐड नहीं कर पाएंगे।

Paytm

पेटीएम के द्वारा अगर कोई सुविधा अपने ले रखी है। जैसे फास्टटैग, कॉमन मोबिलिटी कार्ड या पोस्टपेड लोन तो आप उस सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन इसके बाद पेटीएम द्वारा किसी भी सुविधा को आगे इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा।

Paytm

29 फरवरी के बाद आप न तो फास्टटैग, कॉमन मोबिलिटी कार्ड रीचार्ज कर पाएंगे और न ही अकाउंट से लेनदेन कर पाएंगे। इसलिए अगर आप इन सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं तो 29 फरवरी तक इनका पूरा उपयोग कर लें।

Paytm

रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया में पेटीएम पेमेंट्स बैंक के मामले को लेकर बताया कि सिस्टम ऑडिट रिपोर्ट और कंप्लीशन वैलिडेशन रिपोर्ट में यह पाया गया है कि पेटीएम लगातार अनुपालन मानकों की अनदेखी करता आ रहा है।

Paytm

बैंक द्वारा बताया गया कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक में अभी और कई कमियां सामने आई है जिसकी वजह से आगे और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Paytm