Madhuri Sonkar
विमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) का खिताब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने अपने नाम कर लिया है।
आरसीबी ने फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर खिताब जीता। बैंगलोर के लिए फाइनल मुकाबला काफी आसान रहा, क्योंकि उन्होंने पहले बैटिंग के लिए उतरी दिल्ली को महज़ 113 रन में समेट दिया था।
चैंपियन बनने वाली आरसीबी को कितनी प्राइज़ मनी मिली और हारने के बावजूद भी कैसे दिल्ली कैपिटल्स करोड़पति बनी। चलिए बताते है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने डबल्यूपीएल के पहले सीज़न में चैंपियन बनने वाली टीम के लिए 6 करोड़ और उपविजेता यानी खिताबी मुकाबला हारने वाली टीम के लिए 3 करोड़ रुपये की प्राइज़ मनी तय की थी। दूसरे सीज़न यानी 2024 में इस प्राइज़ मनी में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
ऐसे में चैंपियन बनने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्राइज़ मनी के रूप में 6 करोड़ रुपये मिले और उपविजेता रहने वाली दिल्ली कैपिटल्स को 3 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर मिले है।
आरसीबी की महिला टीम ने खिताब जीत बहुत बड़ा काम किया, क्योंकि बैंगलोर की पुरुष टीम पिछले 16 साल या 16 सीज़न में एक भी खिताब नहीं जीत पाई। पुरुष टीम से फैंस हर सीज़न आस लगाते हैं कि इस बार वह ट्रॉफी अपने नाम करेंगे, लेकिन अब तक ऐसा हो नहीं पाया। वहीं, महिला टीम ने महज़ दूसरे सीज़न में ही खिताबी अपने नाम कर लिया है।