Madhuri Sonkar
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की मच अवेटेड फिल्म ‘योद्धा’ सिनेमाघरों में आज यानी 15 मार्च को दस्तक दे चुकी है। इसमें उन्होंने कमांडो अरुण कटयाल का रोल निभाया है। बीती रात मुंबई में ‘योद्धा’ की स्क्रीनिंग हुई, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा की पत्नी कियारा आडवाणी ने शिरकत की।
वहीं, इवेंट फिल्म की टीम और कई बॉलीवुड सितारे भी शामिल हुए। अब कियारा आडवाणी ने पति सिद्धार्त मल्होत्रा की ‘योद्धा’ का रिव्यू किया है और बताया कि ये कैसी फिल्म है।
कियारा आडवाणी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर ‘योद्धा’ फिल्म से सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक तस्वीर की शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने पति की दमदार परफॉर्मेंस, डायरेक्टर्स और बाकी स्टारकास्ट की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं।
एक्ट्रेस ने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘योद्धा’ को शानदार बताया है। कियारा आडवाणी ने लिखा, ‘सिद्धार्थ मल्होत्रा हमें आप पर गर्व है। आपका काम बेस्ट है। ये इस जॉनर की बेस्ट फिल्म है। सागर आम्ब्रे और पुष्कर ओझा यकीन नहीं हो रहा है कि ये आप दोनों की पहली फिल्म है।’
इसके अलावा कियारा आडवाणी ने योद्धा में दिशा पाटनी और राशि खन्ना की परफॉर्मेंस की भी तारीफ की। उन्होंने आखिर में लिखा, ‘फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू को सलाम।’
सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘योद्धा’ देशभक्ति से लबरेज एक फुल एक्शन फिल्म है, जिसकी झलक ट्रेलर में देखने को मिल चुकी है. इसमें राशि खन्ना और दिशा पाटनी ने भी अहम भूमिका निभाई है। ‘योद्धा’ फिल्म की कहानी एक प्लेन हाइजैक पर आधारित है।. इसमें सनी हिंदुजा ने खलनायक का रोल निभाकर छा गए हैं।