फ्यूल प्राइस में बढ़ोतरी जारी: क्या आप जानते हैं इन देशों में भारत से भी कई गुना महंगा है पेट्रोल

बीते 8 दिन में मंगलवार को सातवीं बार पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में बढ़े हैं। बता दें कि भारत में 22 मार्च से फ्यूल की कीमतों में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी शुरू हुई थी।
फ्यूल प्राइस में बढ़ोतरी जारी: क्या आप जानते हैं इन देशों में भारत से भी कई गुना महंगा है पेट्रोल

Today Petrol and Diesel Rate: देश में मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Rate in India) एक बार फिर से रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। कई शहरों मे तो हाल ये है कि ईधन के दाम 100 रुपए से भी कई ज्यादा हैं।

बीते 8 दिन में मंगलवार को सातवीं बार पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में बढ़े हैं। बता दें कि भारत में 22 मार्च से फ्यूल की कीमतों में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी शुरू हुई। फिर 24 मार्च को दाम नहीं बढ़े लेकिन इसके बाद दामों में बढ़ोतरी जारी है।

मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 80 पैसे की बढ़ोतरी हुई, जिसके बाद यहां दाम 100.21 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए हैं। वहीं, डीजल के दाम 70 पैसे की बढ़ोतरी हुई, इसके बाद नई कीमत 91.47 रुपए हो गई।

सिर्फ हमारे देश में ही नहीं बढ़ रहे फ्यूल प्राइस
आप ये जानकार हैरान होंगे कि पेट्रोल के दाम बढ़ाने वाला देश भारत एकमात्र नहीं है। वहीं ऐस (Petrol Diesel Rate in Different Countries) में बढ़ रहे हैं और यहीं के लोग इससे परेशान हैं। दुनियाभर में कई ऐसे देश हैं, जहां पेट्रोल डीजल के दाम भारत से ज्यादा कीमत पर बेचा जा रहा है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ 10 देशों के नाम और यहां प्रति लीटर पेट्रोल की कीमतों के बारे में बता रहे हैं, ये जानकर आप शायद ये रत्तीभर राहत तो महसूस करेंगे ही कि दुनिया में फ्यूल की कीमतों को लेकर केवल आप ही परेशान नहीं हैं।

ये हैं वो 10 देश जहां सबसे महंगा है पेट्रोल

  • फिलहाल सबसे महंगा पेट्रोल हांगकांग में बिक रहा है। यहां लोगों को एक लीटर पेट्रोल के लिए 218 रुपए 92 पैसे चुकाने पड़ते हैं। यह कीमत 2.88 डॉलर में है।

  • नीदरलैंड दूसरा देश है जहां पेट्रोल की कीमत ज्यादा है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 196 रुपये 34 पैसे है। डॉलर में यह राशि 2.584 है।

  • मोनाको में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 189 रुपये 47 पैसे यानि 2.494 रुपये है।

  • जिम्बाब्वे में एक लीटर पेट्रोल के लिए 178 रुपये 76 पैसे यानी 2.353 डॉलर देने पड़ते हैं।

  • डेनमार्क में लोग 177 रुपये 39 पैसे यानी 2.335 डॉलर प्रति लीटर पेट्रोल दे रहे हैं।

  • फिनलैंड में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 176 रुपये 81 पैसे यानी 2.327 डॉलर है।

  • इटली में एक लीटर पेट्रोल के लिए 175 रुपए 59 पैसे यानि 2.311 डॉलर चुकाने पड़ते हैं।

  • जर्मनी की जनता 174 रुपए 76 पैसे यानी 2.300 डॉलर प्रति लीटर पेट्रोल दे रही है।

  • लिचेंस्टीन में एक लीटर पेट्रोल के लिए 173 रुपये 16 पैसे यानी 2.279 डॉलर देने होंगे।

फ्यूल प्राइस में बढ़ोतरी जारी: क्या आप जानते हैं इन देशों में भारत से भी कई गुना महंगा है पेट्रोल
ICHRRF ने विशेष सुनवाई में कश्मीरी पंडितों की हत्याओं को नरसंहार माना

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com