दिग्गज कांग्रेसी नेता गाजी फकीर नहीं रहे , CM गहलोत ने ट्वीट कर संवेदना जताई

बताया जा रहा है कि वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनका निधन जोधपुर के शुभम हॉस्पिटल में हुआ
दिग्गज कांग्रेसी नेता गाजी फकीर नहीं रहे , CM गहलोत ने ट्वीट कर संवेदना जताई

जैसलमेर .  प्रदेश में कोरोना संकट के बीच राजस्थान में लगातार दिग्गज नेताओं का साथ कांग्रेस से छूट रहा है। (गाजी फकीर नहीं रहे) दुखद सूचना यह है कि अल्पसंख्यक और वक्फ मंत्री शाले मोहम्मद के पिता और कांग्रेस से वरिष्ठ नेता गाजी फकीर का इंतकाल हो गया है। बताया जा रहा है कि वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनका निधन जोधपुर के शुभम हॉस्पिटल में हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 11 बजे गाजी फकीर के पैतृक गांव झाबरा में उन्हें सुपुर्द-ए-ख़ाक किया जाएगा। (गाजी फकीर नहीं रहे)

सिंधी- मुस्लिम समाज खासी पैठ थी

आपको बता दें कि जैसलमेर के रहने वाले गाजी फकीर सिंधी मुस्लिम धर्मगुरु थे। सिंधी मुस्लिम समाज में उनकी खास पहचान थी। उनके जाने से जैसलमेर जिले और मुस्लिम समुदाय में शोक की लहर है।

यहां लोग उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद कर रहे हैं।

वहीं उनके जाने से प्रदेश कांग्रेस में शोक की लहर व्याप्त है। सोशल मीडिया पर कई दिग्गज नेता उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

सीएम ने ट्वीट कर संवेदना जताई
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और गहलोत सरकार में अल्पसंख्यक और वक्फ मंत्री शाले मोहम्मद के पिता के निधन पर CM गहलोत ने भी शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है। अपने ट्वीट में गहलोत ने लिखा है कि "यह समाचार जानकर गहरा दुःख हुआ। परवरदिगार मरहूम को मगफिरत के साथ जन्नतुल फिरदौस में आला मकाम अता फरमाए। साथ ही घर वालों और उनके अजीज ओ अकरब को सब्र ए जमील अता फरमाए"।

Like and Follow us on :

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com