कोरोना अपडेट: देश में कोरोना के 2,71,202 नए मामले, 314 की मौत

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों में 28.17 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। देश में अब तक ओमिक्रॉन के कुल 7,743 मामले दर्ज हो चुके हैं।
24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,71,202 नए मामले दर्ज किए गए।

24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,71,202 नए मामले दर्ज किए गए।

Updated on

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,71,202 नए मामले दर्ज किए गए। देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 15 लाख के पार हो चुकी है। इसी के साथ पॉजिटिविटी रेट 4.18 दर्ज किया गया है। ये जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को दी।

बीते 24 घंटे में कोरोना से 314 मौत दर्ज की गई, जिससे देश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,86,066 हो गई हैं।

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों में 28.17 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। देश में अब तक ओमिक्रॉन के कुल 7,743 मामले दर्ज हो चुके हैं।

बीते 24 घंटे में 1,48,331 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है। अब तक कुल 3,50,85,721 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। भारत की रिकवरी रेट घटकर 94.51 प्रतिशत हो गई है।

अभी तक 70.24 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते 24 घंटे में 16,65,404 टेस्ट किए गए हैं।

तो वहीं बीते 24 घंटे में लोगों को 66 लाख से ज्यादा वैक्सीन की खुराकें दी गई हैं। अब तक भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज रविवार सुबह तक 156.76 करोड़ तक पहुंच गया। वही आपको बता दे की दिल्ली एम्स में 250 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।

<div class="paragraphs"><p>24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,71,202 नए मामले दर्ज किए गए।</p></div>

24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,71,202 नए मामले दर्ज किए गए।

who की परिभाषा क्या कहती है ?

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) की परिभाषा के अनुसार एसिम्प्टोमेटिक ऐसे केस होते हैं, जिनमें लैब में किसी व्यक्ति के कोविड ​​-19 से संक्रमित पाए जाने की पुष्टि होती है, लेकिन व्यक्ति में कोई लक्षण नहीं होते हैं। खास बात ये है कि कोरोना संक्रमित लोग लक्षण होने पर और लक्षण नहीं होने पर भी वायरस का ट्रांसमिशन कर सकते हैं।

कोरोना से संक्रमित या टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने वाले हर व्यक्ति में जरूरी नहीं है कि लक्षण दिखें, यानी कोरोना संक्रमित कई लोग बिना लक्षण वाले या एसिम्प्टोमेटिक भी हो सकते हैं। ऐसे लोगों को एसिम्प्टोमेटिक कैरियर कहा जाता है। इसलिए कोरोना से संक्रमित बिना लक्षण या एसिम्प्टोमेटिक लोगों को भी आइसोलेट किया जाना चाहिए, तभी वायरस ट्रांसमिशन की चेन टूट सकती है।

Like Follow us on :- Twitter | Facebook | Instagram | YouTube


<div class="paragraphs"><p>24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,71,202 नए मामले दर्ज किए गए।</p></div>
चेस्ट एक्सपर्ट डॉ. वीरेंद्र सिंह का Exclusive Interview: आए दिन नए corona variant और लक्षण पर है कन्फ्यूजन तो करें दूर
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com