न्यूज – CORONA वायरस का प्रसार रुकने को तैयार नहीं है भारत में लगातार CORONA मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही हैं, पिछले 24 घंटे में देशभर में कोविड-19 के 18000 से अधिक मरीज सामने आए, देश में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोरोना के 1 दिन में इतने मरीज पॉजिटिव पाये गये है।
पिछले 24 घंटों में 18552 नए मामलों के साथ देश में कुल कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 508,253 हो गई है,कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 15,685 हो गई है, पिछले 24 घंटों में 384 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई,
शुक्रवार को भारत ने कोरोना मरीजों के पास लाख का आंकड़ा पार किया इससे पहले गुरुवार को देश भर में 17000 नए मामले सामने आए थे, भारत में 5 लाख का कड़ा पार करने में 149 दिन लगे, जबकि पिछले 8 दिनों से प्रतिदिन भारत में 14000 से अधिक नये मरीज रिकॉर्ड किए जा रहे हैं।
महाराष्ट्र अभी भारत का सबसे अधिक कोरोना प्रभावित राज्य है राज्य में अब तक 152765 लोग संक्रमित पाए गए हैं जिनमें से 79815 लोग रिकवर कर चुके हैं 65829 लोग अभी भी संक्रमित है तथा राज्य में 7106 लोगों की मौत हो चुकी है।
दिल्ली के 2492 कोरोना संक्रमितों की मौत
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस तो का आंकड़ा 77240 पर पहुंच गया है 27657 केस अभी भी एक्टिव है जबकि 43091 लोग रिकवर कर चुके हैं इसके अलावा 2492 लोगों की कोरोनावायरस चुकी है।
तमिलनाडु राज्य में अब तक 74622 लोग संक्रमित पाए गए हैं जिनमें से 32308 कोरोनावायरस अभी भी एक्टिव है 957 लोगों की मौत हुई है जबकि 41357 लोग रिकवर कर चुके हैं।
गुजरात में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 23158 हो गया है जबकि 1772 लोगों मौत हो चुकी है 22038 लोग इलाज के बैठे हुए हैं जबकि 6348 के अभी भी एक्टिव है।
राजस्थान में 13062 मरीज ठीक हुए
वही राजस्थान में भी हालात कुछ ऐसे ही है अब तक 16660 कोरोना संक्रमित लोग पाए गए हैं उनमें से 13062 लोग ठीक हो कर घर जा चुके हैं 380 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 3200 अट्ठारह के अभी भी एक्टिव है।
ICMR के अनुसार देश भर में अब तक 79,96,707 लोगों की जांच हो चुकी है, बीते 24 घंटे में 2,20,479 सैंपल्स की जांच हुई।
Like and Follow us on :