Coronavirus Update ; विश्व में कोरोना से 17.81 करोड़ से ज्यादा संक्रमित

विश्व में महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना वायरस की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ी है। यहां संक्रमितों की कुल संख्या 3,35,37,971 हो गयी है और छह लाख एक हजार 740 लोगों की इसके संक्रमण से मौत हो गयी है।
Coronavirus Update ;  विश्व में कोरोना से 17.81 करोड़ से ज्यादा संक्रमित
Updated on

विश्व में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है वही इस प्रकोप से बचने का अब एक ही इलाज रह गया है समय रहते वेक्सिनेशन जितना ज्यादा होगा उतना ही कोरोना महामारी पर जल्दी विजय हासिल होगा। वही 17.81 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हो चुके है तथा 38.57 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दुनिया भर में कोरोना के 257.12 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17 करोड़ 81 लाख 27 हजार 821 हो गयी है जबकि 38 लाख 57 हजार 954 लोग इस महमारी से जान गंवा चुके हैं।

विश्व में महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना वायरस की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ी है। यहां संक्रमितों की कुल संख्या 3,35,37,971 हो गयी है और छह लाख एक हजार 740 लोगों की इसके संक्रमण से मौत हो गयी है।

ब्राजील कोरोना से हुयीं मौतों के मामले में विश्व में दूसरे स्थान पर है।

दुनिया में कोरोना संक्रमितों के मामले में भारत दूसरे और मृतकों के मामले में तीसरे स्थान पर काबिज है। देश में पिछले 24 घंटों में 58,419 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2,98,81,965 हो गया। इस दौरान 87,619 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महमारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 2,87,66,009 हो गई हैं। सक्रिय मामले 30,776 कम होकर 7,29,243 रह गये हैं। इसी अवधि में 1,576 मरीजों की जान जाने के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 3,86,713 हो गया है।

ब्राजील संक्रमितों के मामले में अब तीसरे स्थान पर है। देश में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ रहे हैं और अभी तक इससे 1,78,83,750 लोग प्रभावित हुए हैं जबकि पांच लाख से अधिक 5,00,800 मरीजों की मौत हो चुकी है। ब्राजील कोरोना से हुयीं मौतों के मामले में विश्व में दूसरे स्थान पर है।

इटली में कोरोना प्रभावितों की संख्या 42.52 लाख से अधिक हो गयी है और 1,27,253 मरीजों की जान जा चुकी है।

संक्रमण के मामले में फ्रांस चौथे स्थान पर है जहां कोरोना वायरस से अब तक 58.17 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 1,10,886 मरीजों की मौत हो चुकी है। तुर्की में कोरोना से प्रभावित संख्या 53.65 लाख से अधिक हो गयी है और 49,122 मरीजों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 52.37 लाख से अधिक हो गई है और इसके संक्रमण से 1,26,761 लोगों की मौत हो चुकी है।

ब्रिटेन में कोरोना वायरस फिर से तेजी से पांव पसार रहा है यहां प्रभावितों की कुल संख्या 46.36 लाख से अधिक हो गयी है और 1,28,234 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों के मामले में ब्रिटेन पांचवें स्थान पर है। इसबीच इटली को पीछे छोड़ते हुए संक्रमण के मामले में अर्जेंटीना आगे निकल चुका है। अर्जेंटीना में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 42.58 लाख से अधिक हो गयी है तथा मृतकों की संख्या 88,742 तक पहुंच गयी है। इटली में कोरोना प्रभावितों की संख्या 42.52 लाख से अधिक हो गयी है और 1,27,253 मरीजों की जान जा चुकी है।

कोलंबिया में कोरोना वायरस से 39.17 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 99,335 लोगों ने जान गंवाई है। स्पेन में इस महामारी से 37.57 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 80,652 लोगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या 37.29 लाख से अधिक हो गई है और 90,390 लोगों की मौत हो चुकी है।

Like and Follow us on :

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com