जयपुर में कलेक्शन एजेंट से तमंचे की नोक पर लूट की कोशिश नाकाम

पुलिस के द्वारा शहर के कई मुख्य मार्गो पर नाकाबंदी कराई, लेकिन बाइक सवार बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा
कुछ दूरी पर बाइक सवार तीन बदमाश आए। दो बदमाशों ने हेलमेट लगा रखा था और एक ने नकाब पहन रखा था।
कुछ दूरी पर बाइक सवार तीन बदमाश आए। दो बदमाशों ने हेलमेट लगा रखा था और एक ने नकाब पहन रखा था।

राजधानी जयपुर में दिनदिहाड़े बाइक सवार तीन बदमाशों ने कारोबारी कलेक्शन एजेंट से लूट का प्रयास किया है। जब बदमाशों ने लूट की कोशिश की तो व्यापारी ने शोर मचाया,यह देख बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर दी,पूरे घटना क्रम की कोतवाली थाना पुलिस को सुचना दी गई। पुलिस के द्वारा शहर के कई मुख्य मार्गो पर नाकाबंदी कराई, लेकिन बाइक सवार बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा।

एसीपी (कोतवाली) सुरेश सांखला ने बताया कि सिरोही निवासी गणेश बाबा हरिचंद मार्ग पर एक बड़े कारोबारी के यहां कलेक्शन एजेंट काम करता है। दोपहर करीब 2 बजे बैग में कलेक्शन लेकर निकला था। बाबा हरिचंद मार्ग पर ही कुछ दूरी पर बाइक सवार तीन बदमाश आए। दो बदमाशों ने हेलमेट लगा रखा था और एक ने नकाब पहन रखा था।

कलेक्शन एजेंट के पास बैग छोड़कर बदमाश बाइक लेकर फरार हो गए।
कलेक्शन एजेंट के पास बैग छोड़कर बदमाश बाइक लेकर फरार हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका-मुआवना किया

बदमाशों ने उसके हाथ में लगा रुपयों का बैग लूटने के लिए छीना-झपट्‌टी की। बैग नहीं छोड़ने पर बदमाशों ने डराने के लिए हवाई फायर किया। गोली चलने की आवाज से लोगों में दहशत फैल गई।

दुकान और मकानों से बाहर निकले लोगों को देखकर बदमाशों का हौसला टूट गया। कलेक्शन एजेंट के पास बैग छोड़कर बदमाश बाइक लेकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका-मुआवना किया। पुलिस बदमाशों की तलाश के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगालने के साथ हुलिए के आधार पर तलाश में जुट गई है। बताया जा रहा है कि बैग में कलेक्शन के लाखों रुपए थे।

कुछ दूरी पर बाइक सवार तीन बदमाश आए। दो बदमाशों ने हेलमेट लगा रखा था और एक ने नकाब पहन रखा था।
CM Ashok Gehlot का बड़ा ऐलान, नहीं होगी RAS मेन्स परीक्षा स्थगित, अभ्यर्थियों की मांग के बाद भी नहीं बदला फैसला

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com