BJP विधायक SHO से: आप से गैंगरेप की घटना तो रुकी नहीं, थानाधिकारी बोले- "नहीं रुकी तो नहीं रुकी"

जिले में बढ़ते अपराध को लेकर शहर विधायक संजय शर्मा एक पीड़ित परिवार से मिलने गए। इस बीच मालाखेड़ा थानाधिकारी वहां पर मौजुद थे। जब शहर विधायक ने वहां पर मौजुद थानाधिकारी को के द्वारा दिए गए एक बयान पर आपत्ति जाहिर की और उसी समय थानाधिकारी को अनुशासन का पाठ पढा दिया।
BJP विधायक SHO से: आप से गैंगरेप की घटना तो रुकी नहीं, थानाधिकारी बोले- "नहीं रुकी तो नहीं रुकी"
Updated on

डेस्क न्यूज. राजस्थान में महिलाओं और बच्चों के साथ हो रहे अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे है। राजस्थान के अलवर जिले में लगातार 11 तारीख को हुई मूकबधिर बच्ची के साथ घटना का पुलिस अभी खुलासा भी नहीं कर पाई है लेकिन इस बीच एक महिला और एक 5 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है हालाकिं पुलिस ने इन दोनो मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली है।

थानाधिकारी बोले- "घटना नहीं रूकी तो नहीं रूकी, देखिए Video

शहर विधायक संजय शर्मा की थानाधिकारी को लताड़

जिले में बढ़ते अपराध को लेकर शहर विधायक संजय शर्मा एक पीड़ित परिवार से मिलने गए। इस बीच मालाखेड़ा थानाधिकारी वहां पर मौजुद थे। जब शहर विधायक ने वहां पर मौजुद थानाधिकारी को के द्वारा दिए गए एक बयान पर आपत्ति जाहिर की और उसी समय थानाधिकारी को अनुशासन का पाठ पढा दिया।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा विडियो

थानाधिकारी के इस तरह के बयान का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और राजस्थान पुलिस की कार्यशैली को लेकर एक बार फिर से सवाल खड़े हो रहे है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने ट्विटर शहजाद पूनावाला ने राजस्थान की कानुन व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए है।

BJP विधायक SHO से: आप से गैंगरेप की घटना तो रुकी नहीं, थानाधिकारी बोले- "नहीं रुकी तो नहीं रुकी"
BJP Candidate List 2022 UP: BJP के 91 प्रत्याशियों की सूची जारी: 9 महिलाओं को टिकट‚ प्रियंका के पूर्व सलाहकार राकेश सचान को भोगनीपुर से उतारा, जानिए और कौन मैदान में
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com