राजस्थान में अब ठगों के हौंसले बुलंद नजर आ रहे हैं। राजस्थान पुलिस मुखिया के नाम से फर्जी मैसेज भेजे जा रहे हैं। ठगों ने ठगी का तरीका शुरू ऐसे किया की जिसके पास मैसेज गया वो अचंभित रह गया। ठगों ने DGP एमएल लाठर की फोटो को व्हॉट्सअप पर लगाया और मैसेज करने लगे इस मामले में जैसे ही पुलिस को सूचना मिली पुलिस एक्टिव हो गयी। पुलिस ने ऐसे किसी भी तरीके के मैसेज या कॉल आने पर नजदीकी पुलिस स्टेशन या साइबर सेल में सूचना देने के लिए कहा।पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी तरह का लिंक आने पर क्लिक ना करें।
फ़र्जी मैसेज का यह नंबर सामने आया है 9458559329 इस नंबर से फर्जी मैसेज किए जा रहे हैं।
गौरतलब है की एक बार पहले भी DGP लाठर के साथ ठगी होने जैसे मामले से बचे हैं। उस समय DGP लाठर ने बताया था कि वो स्वयं तो इस क्राइम से बच गए, लेकिन उनके एक मित्र जो रिटायर्ड IAS हैं, उनको ठगा जा चुका है।
यह ठगी का मामला 2021 का है। जब पहली बार डीजीपी एम एल लाठर ने अपने बीकानेर दौरे के दौरान साइबर ठगी (Cyber Crime) से जुड़े अपने अनुभव शेयर किए। उन्होंने कहा कि उनके पास एक मैसेज आया था। जिसमें कहा गया कि मोबाइल नंबर की KYC दोबारा करवानी होगी अन्यथा नंबर बंद हो जाएगा। शक होने पर डीजीपी ने मैसेज साइबर सेल से शेयर किया और पूछा कि कौनसा नंबर बंद किया जा रहा है। रिपोर्ट में सामने आया कि ये मैसेज किसी कंपनी द्वारा नहीं किया गया है बल्कि एक फेक मैसेज है। जिस नंबर से मैसेज आया था वो जामतारा यानि की फर्जीवाडे़ के गढ़ का था। उसके बाद अब एक बार फिर DGP के नाम से ठगी का प्रयास किया जा रहा है। जिसमे मैसेज के द्वारा लिंक भेजना सामने आ रहा है। फ़िलहाल पुलिस जाँच कर रही है।