राजस्थान पुलिस के मुखिया ठगों के निशाने पर,DGP एमएल लाठर की Whats App पर फोटो लगाकर भेजे मैसेज, यह नंबर आया सामने 9458559329

पुलिस ने ऐसे किसी भी तरीके के मैसेज या कॉल आने पर नजदीकी पुलिस स्टेशन या साइबर सेल में सूचना देने के लिए कहा।पुलिस ने आमजन से अपील की है की किसी भी तरह का लिंक आने पर क्लिक ना करें।
राजस्थान पुलिस के मुखिया ठगों के निशाने पर,DGP एमएल लाठर की Whats App पर फोटो लगाकर भेजे मैसेज, यह नंबर आया सामने 9458559329
PHOTO- SINCE INDEPENDENCE
Updated on

राजस्थान में अब ठगों के हौंसले बुलंद नजर आ रहे हैं। राजस्थान पुलिस मुखिया के नाम से फर्जी मैसेज भेजे जा रहे हैं। ठगों ने ठगी का तरीका शुरू ऐसे किया की जिसके पास मैसेज गया वो अचंभित रह गया। ठगों ने DGP एमएल लाठर की फोटो को व्हॉट्सअप पर लगाया और मैसेज करने लगे इस मामले में जैसे ही पुलिस को सूचना मिली पुलिस एक्टिव हो गयी। पुलिस ने ऐसे किसी भी तरीके के मैसेज या कॉल आने पर नजदीकी पुलिस स्टेशन या साइबर सेल में सूचना देने के लिए कहा।पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी तरह का लिंक आने पर क्लिक ना करें।

फ़र्जी मैसेज का यह नंबर सामने आया है 9458559329 इस नंबर से फर्जी मैसेज किए जा रहे हैं।

अब एक बार फिर  DGP  के नाम से ठगी का प्रयास किया जा रहा है
अब एक बार फिर DGP के नाम से ठगी का प्रयास किया जा रहा है

पहले भी ठगी का शिकार होने से बचे है, लाठर

गौरतलब है की एक बार पहले भी DGP लाठर के साथ ठगी होने जैसे मामले से बचे हैं। उस समय DGP लाठर ने बताया था कि वो स्वयं तो इस क्राइम से बच गए, लेकिन उनके एक मित्र जो रिटायर्ड IAS हैं, उनको ठगा जा चुका है।

यह ठगी का मामला 2021 का है। जब पहली बार डीजीपी एम एल लाठर ने अपने बीकानेर दौरे के दौरान साइबर ठगी (Cyber Crime) से जुड़े अपने अनुभव शेयर किए। उन्होंने कहा कि उनके पास एक मैसेज आया था। जिसमें कहा गया कि मोबाइल नंबर की KYC दोबारा करवानी होगी अन्यथा नंबर बंद हो जाएगा। शक होने पर डीजीपी ने मैसेज साइबर सेल से शेयर किया और पूछा कि कौनसा नंबर बंद किया जा रहा है। रिपोर्ट में सामने आया कि ये मैसेज किसी कंपनी द्वारा नहीं किया गया है बल्कि एक फेक मैसेज है। जिस नंबर से मैसेज आया था वो जामतारा यानि की फर्जीवाडे़ के गढ़ का था। उसके बाद अब एक बार फिर DGP के नाम से ठगी का प्रयास किया जा रहा है। जिसमे मैसेज के द्वारा लिंक भेजना सामने आ रहा है। फ़िलहाल पुलिस जाँच कर रही है।

राजस्थान पुलिस के मुखिया ठगों के निशाने पर,DGP एमएल लाठर की Whats App पर फोटो लगाकर भेजे मैसेज, यह नंबर आया सामने 9458559329
JAIPUR CRIME: जयपुर की मेडिकल छात्रा 5 माह से लापता, पुलिस के हाथ अब तक खाली‚ पिता को तस्करी का शक
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com