फायरिंगः ढाबे पर भिंडी की सब्जी की जगह दूसरी सब्जी खाने को बोला तो गुस्साए युवकों ने मारपीट कर होटल मालिक पर किया फायर

फायरिंगः ढाबे पर भिंडी की सब्जी की जगह दूसरी सब्जी खाने को बोला तो गुस्साए युवकों ने मारपीट कर होटल मालिक पर किया फायर

जयपुर जिले के कोटपुतली में एक ढाबे पर फायरिंग कर दी। देर रात तीन बदमाश पुतली पावर हाउस के सामने शर्मा पवित्र भोजनालय पहुंचे। भिंडी की सब्जी नहीं बनाने पर बदमाशों ने ढाबे पर फायरिंग कर दी।

जयपुर जिले के कोटपुतली में एक ढाबे पर फायरिंग कर दी। देर रात तीन बदमाश पुतली पावर हाउस के सामने शर्मा पवित्र भोजनालय पहुंचे। भिंडी की सब्जी नहीं बनाने पर बदमाशों ने ढाबे पर फायरिंग कर दी। पहले युवकों ने ढाबा मालिक व नौकरों के साथ मारपीट की। जमकर हंगामा हुआ और तोड़-फोड़ भी की। फायरिंग कर तीनों फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी और शुक्रवार की सुबह कोटपुतली से उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

जयपुर जिले के कोटपुतली में एक ढाबे पर फायरिंग कर दी

जयपुर ग्रामीण एसपी शंकरदत्त शर्मा ने बताया कि आरोपीयों को

पकड़ने के लिए आरपीएस रामकुमार कस्वां और दिनेश कुमार

यादव ने इंस्पेक्टर दिलीप सिंह के साथ मिलकर टीम बनाई थी.

कोटपूतली ढाबे पर फायरिंग करने वाले ओमप्रकाश उर्फ ओमी (23)

पुत्र धर्मपाल गुर्जर निवासी नांगल पंडितपुरा कोटपूतली जयपुर,

विजय गुर्जर (19) पुत्र बलबीर निवासी मोहल्ला बडाबास वार्ड नंबर

27 कोटपूतली व सुमेर कुम्हार उर्फ कालू (20) पुत्र ख्यालीराम निवासी पावर हाउस कोटपूतली जयपुर को गिरफ्तार किया है।

रात करीब 12.21 बजे खाना खाने आये थे

कोटपुतली में गुरुवार देर रात 12:21 बजे पुतली पावर हाउस के सामने शर्मा पवित्र भोजनालय में कुछ युवक खाना खाने आए थे. ढाबा मालिक कमल कांत शर्मा ने बताया कि जब उन्होंने भिंडी की सब्जी बनाने को कहा तो वेटर ने कहा कि सब्जी नहीं है. उसने कहा कोई और सब्जी खा लो। इससे युवक नाराज हो गये। युवकों ने वहां हंगामा कर मारपीट शुरू कर दी। कुर्सी मेज तोड़ दी। जिसके बाद बदमाश गोली मारने की धमकी देकर चले गए। 5 मिनट बाद युवक फिर आये और फायरिंग कर दी।

बंदूक की गोली फ्रिज के पार निकली

ढाबे में मारपीट कर फरार होने के बाद रात में फिर बदमाश आ गए। उन्होने ढाबे के सामने खड़े होकर फायरिंग की। सामने फ्रिज को पार करते समय गोली दीवार में घुस गई। फायरिंग की सूचना पर कोटपूतली एसएचओ दिलीप सिंह शेखावत पहुंचे। रात में ही बदमाशों को पकड़ने के लिए सब इंस्पेक्टर जयप्रकाश, मनोज कुमार, धर्मपाल की टीम गठित की गई थी। बदमाशों की शिनाख्त के बाद आरोपियों को पकड़ लिया गया।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com