Rajasthan में फिर गैंगवार! हिस्ट्रीशीटर मांजू को दिनदहाड़े मारी गोली, मची अफरा-तफरी

Rajasthan में लगातार एक के बाद एक गैंगवार की घटनाएं सामने आ रही है। लोगों में दहशत का माहौल है और पुलिस प्रशासन गैंगस्टर्स पर लगाम कसने में नाकाम। क्या है पूरा मामला? पढ़िए पूरी रिपोर्ट..
Rajasthan में फिर गैंगवार
Rajasthan में फिर गैंगवार
Updated on

Rajasthan में एक बार फिर गैंगवार से दहशत का माहौल है। हाल ही में राजधानी जयपुर के G Club में हुई अंधाधुंध फायरिंग को 5 दिन भी नहीं बीते की, एक और गंगवार कि घटना जोधपुर से सामने आई है।

बुधवार शाम 4 बजे जोधपुर के शास्त्री नगर थाना इलाके में विक्रांत सिटी के पास 5 बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर राकेश मांजू को दिन दहाड़े गोली मार दी। गोली मांजू के बाएं कंधे पर लगी। जिससे उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

बजरंग सिंह पालड़ी ने ली वारदात की जिम्मेदारी

इस घटना के कुछ ही देर बाद हमलावर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए वारदात की जिम्मेदारी ली। यह पोस्ट बजरंग सिंह पालड़ी नाम के अकाउंट से की गई।

इस पोस्ट में कहा गया कि ‘जय माताजी की भाइयों जोधपुर के अंदर राकेश मांजू इसका काम हुआ है इसकी जिम्मेदारी मैं लेता हूं। यह बदला विक्रम सिंह नांदिया के ऊपर हुए हमले का बदला था। रही बात दुश्मनों की तो उसका भी इलाज करेंगे, जय महादेव’।

युवक की हालत क्रिटिकल है। फिलहाल सिटी स्कैन और एक्स-रे करवाया जा रहा है। इसके बाद ही पता चल सकेगा की उसे कितनी गोली लगी है। इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद युवक के साथी भी हॉस्पिटल पहुंच गए। राकेश मांजू को लगभग 4 यूनिट ब्लड चढ़ाया गया है, उसे अब आईसीयू में शिफ्ट किया गया है।

डॉ. विकास राजपुरोहित, अधीक्षक MDM हॉस्पिटल

विक्रम नांदिया ने लिया बदला

जानकारी के अनुसार मार्च 2021 में शिवरात्रि के दिन हिस्ट्रीशीटर विक्रम नांदिया पर मंदिर जाते समय हमला हुआ था। जिसमें राजू मांजू का नाम सामने आया था। वहीं इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट के मुताबिक नांदिया पर हमले का बदला लेने के लिए राजू मांजू को गोलियां मारी गई है। इससे इन दोनों घटनाओं का आपस में कनेक्शन नजर आ रहा है।

राजस्थान में आये दिन गैंगवार हो रहें हैं, सोशल मीडिया पर खुलेआम हथियारों की बिक्री हो रहीं है फिर भी पुलिस प्रशासन आंखे मूंदे बैठा है। कानून के नाक के नीचे हथियारों की Home Delivery कैसे होती है ? पढ़िए पूरी रिपोर्ट..

Rajasthan में फिर गैंगवार
Home Delivery of Weapons: एक Call पर मनचाहा हथियार, Facebook पर ढे़रों विज्ञापन
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com