देखें VIRAL VIDEO: ग्रेटर नोएडा में आखिर क्यों दंपति ने दिव्यांग को पीटा

जेवर कस्बे में रविवार को पैसे के लेन-देन को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई, इससे दंपति ने दिव्यांग शिक्षक को गालियां देकर लाठियों से जमकर पीट डाला। वहीं उसकी थ्री व्हीलर स्कूटी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। जेवर कोतवाली में पीड़ित ने नामजद दम्पति के ​खिलाफ शिकायत दी है।
देखें VIRAL VIDEO: ग्रेटर नोएडा में आखिर क्यों दंपति ने दिव्यांग को पीटा
Updated on

चाहे कितनी भी परेशानी हो लेकिन किसी असहाय को पीटना कहां का न्याय है, सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर हर कोई दिव्यांग के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त कर रहा है, लेकिन दूसरी ओर ये भी सच है कि समाज कंटक जब जुर्म करने में दो तीन साल की बच्चियों को भी नहीं छोड़ते तो दिव्यांग से मारपीट की घटना तो समाज कंटकों के समक्ष शायद मामूली सी लगे, लेकिन यकीन मानिए जुर्म छोटा हो या बड़ा जुर्म तो जुर्म होता है...

बहरहाल जानकारी के अनुसार मंगरोली रोड जेवर निवासी गजेंद्र सिंह, खुर्जा रोड स्थित सम्राट पब्लिक स्कूल, जेवर के संस्थापक और प्राचार्य हैं। इनका अपने साढ़ू पूर्व नगर पंचायत पार्षद, जेवर जुगेंद्र सिंह के साथ पैसे के लेनदेन को लेकर बहस हुई थी, जिसके चलते पूर्व पार्षद जुगेंद्र सिंह ने अपने उनके दिव्यांग साढ़ू और सम्राट पब्लिक स्कूल के संस्थापक गजेंद्र सिंह को लाठियों से पीट दिया। वीडियो में दिख रहा है कि इस दौरान पूर्व पार्षद जुगेंद्र सिंह की पत्नी भी दिव्यांग की स्कूटी पर लाठियों से हमला कर रही है। इस दौरान दंपति ने उनकी स्कूटी को क्षतिग्रस्त कर दिया। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दिव्यांग उधार दिए पैसे लेने गया था
दिव्यांग गजेंद्र सिंह ने बताया कि मुझसे जुगेंद्र सिंह ने ढाई लाख रुपए उधार के तौर पर लिए थे। रुपए मांगने पर जुगेंद्र सिंह और उनकी पत्नी ने गाली गलौज कर मुझ पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया और स्कूटी को क्षतिग्रस्त कर दिया। इधर पूर्व पार्षद जुगेंद्र सिंह का कहना है कि गजेंद्र सिंह मेरे मकान में बतौर किराए पर रहता था जिसके बिजली के बिल के अलावा मेरे उधार के रुपए बकाया हैं। मैंने रुपए मांगे तो उसने गाली गलौज की, जिसके बाद मारपीट हुई।

इस मामले में कोतवाली प्रभारी अंजनी कुमार सिंह का कहना है की पूर्व पार्षद जुगेंद्र सिंह व दिव्यांग गजेंद्र सिंह के पुत्र शिवा तालान को शांति भंग करने के आरोप में जेल भेज दिया गया है।

देखें VIRAL VIDEO: ग्रेटर नोएडा में आखिर क्यों दंपति ने दिव्यांग को पीटा
फ्यूल प्राइस में बढ़ोतरी जारी: क्या आप जानते हैं इन देशों में भारत से भी कई गुना महंगा है पेट्रोल
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com