जयपुर में नायाब कछुआ बताकर ठग ने,3 लाख रुपए की ठगी की,1 आरोपी गिरफ्तार

पहले गाड़ी को मनोहरपुर में रोकी और कहा की पार्टी से मिलने से पहले दलाल को अपनी दलाली देनी होगी जहां अरबाज ने शंकर से 3 लाख रुपये दिलवाए
शंकर के गेराज पर आया तो उसने कहा की होगयी पैसे की व्यवस्था तो शंकर ने अपने पास 3 लाख 75000 रुपये होना बताया
शंकर के गेराज पर आया तो उसने कहा की होगयी पैसे की व्यवस्था तो शंकर ने अपने पास 3 लाख 75000 रुपये होना बताया

राजधानी जयपुर के आमेर थाना क्षेत्र में ठगी का मामला सामने आया है। कीमती कछुए की 1 करोड़ कीमत बताकर 3 लाख रुपए ठग लिए। मामले में पीड़ित शंकर लाल शर्मा ने आमेर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई, पीड़ित ने बताया की वह में अपने सर्विस सेंटर पर बैठा था। तभी अरबाज उसके सर्विस सेंटर पर आया,(अरबाज शंकर से 3 -4 महीने पहले अपनी गाड़ी का काम सर्विस सेंटर पर कराया था ) अरबाज ने शंकर से कहा की उसके एक जानकार के पास बेशकीमती और दुनिया का अनोखा कछुआ है।

जिसकी कीमत करोड़ो में है लेकिन वह उसे यह 20 लाख तक दिला देगा। लेकिन पूरे पैसे कल तक देने होंगे नहीं तो यह सुनहरा अवसर अपने हाथ से निकल जाएगा। इस तरीके से शंकर को अरबाज ने अपने झांसे में लिया और सुबह जब अरबाज शंकर के गेराज पर आया तो उसने कहा की होगयी पैसे की व्यवस्था तो शंकर ने अपने पास 3 लाख 75000 रुपये होना बताया।

प्रतीकात्मक चित्र
प्रतीकात्मक चित्र

मामले में फिर हुई दलाल की एंट्री

अरबाज शंकर को एक घंटे में 1 करोड़ का मुनाफा कहकर और बाकि पैसे खुद मिलाकर दे देगा करके अपने साथ मुझे और मेरे दोस्त को गाड़ी में बिठाकर ले गया। पहले गाड़ी को मनोहरपुर में रोकी और कहा की पार्टी से मिलने से पहले दलाल को अपनी दलाली देनी होगी जहां अरबाज ने शंकर से 3 लाख रुपये दिलवाए और कहा की माल (कछवा ) धानोता में मिलेगा। उसके बाद शंकर का अरबाज से संपर्क नहीं हुआ। फ़िलहाल मामले में आमेर थाना पुलिस जाँच कर रही है।

शंकर के गेराज पर आया तो उसने कहा की होगयी पैसे की व्यवस्था तो शंकर ने अपने पास 3 लाख 75000 रुपये होना बताया
राजस्थान CRIME अपडेट – भाई ने पत्नी संग कर डाली देवर की हत्या

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com