राजधानी जयपुर के करणी विहार थाना इलाके में परिवार को बंधक बनाकर लूट की वारदात सामने आयी है। करणी विहार थाना इलाके में देर रात घरेलू नौकर और उसके साथियों ने वारदात को अंजाम दिया है। करीब 4 घंटे तक बंधक बनाकर की लूटपाट की, हथौड़े से परिवार के सदस्यों को डराया और मारपीट की, फ़िलहाल करणी विहार थाना पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
मामले में व्यापारी के पूरे परिवार को बंधक बनाने के बाद नौकरों ने मकान के हर एक कमरे में सामान को बिखेर दिया और आभूषण, नकदी व अन्य कीमती सामान बटोर कर फरार हो गए। सोमवार रात 8 बजे बाद मूलत: नेपाल निवासी नौकरों ने अपने गैंग के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर रात 11 बजे तक मालिक के परिवार को बंधक बनाने के बाद डकैती की पूरी वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद बदमाश मालिक की ही लग्जरी कार में बैठकर फरार हुए। जिसे 200 फीट बाईपास पर लावारिस छोड़ कर किसी अन्य साधन से आगे निकल गए। पुलिस को मामले में आरोपियों के साथ और लोगो की भी संदिग्ध भूमिका नजर आ रही है।
देर रात ही डॉग स्क्वायड, फोरेसिंक टीम और अन्य जांच एजेंसियां मौके पर पहुंची। सवेरे परिवार के लोगों का मेडिकल कराया गया।
मैथिशरण शर्मा कांग्रेस सरकार में पूर्व चिकित्सा मंत्री दुर्रु मियां के PA रह चुके हैं। कर्णी विहार थाना इलाके में उनका प्रॉपर्टी का बड़ा व्यवसाय भी है। उनका बेटा मोहित भी प्रॉपर्टी का ही काम करता है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एक्सप्रेस हाईवे और टोल नाकों पर पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया है
डीसीपी वेस्ट रिचा तोमर ने बताया कि डकैती की वारदात करणी विहार थाना इलाके के द्रोणपुरी कॉलोनी में व्यापारी मैथिलीशरण के मकान में घटित हुई है। जहां घर में रहने वाले नेपाली मूल के 5 नौकर जिसमें 3 महिलाएं भी शामिल हैं, उन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इस पूरी डकैती की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश हथियारों से लैस होकर पीड़ित के घर में घुसे और परिवार के पांच सदस्यों को बंधक बना लिया, जिसमें एक डेढ़ साल की मासूम भी शामिल है।इसके बाद बदमाशों ने हथौड़े और डंडों से व्यापारी के पूरे परिवार के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया।
इसके बाद बदमाशों ने घर के एक-एक कमरे को खंगाला और सोने-चांदी के जेवरात, नकदी व अन्य कीमती सामान बटोर कर मालिक की क्रेटा कार में सवार होकर फरार हो गए। देर रात पुलिस को वारदात की सूचना दी गई। इसके साथ ही पीड़ित की जिस क्रेटा गाड़ी से बदमाश फरार हुए थे उसे पुलिस ने 200 फीट बाईपास पर लावारिस हालत में बरामद किया है।