मध्य प्रदेश: टीका लगाने पहुंची टीम पर ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से बोला हमला, एक का सिर फूटा

मध्य प्रदेश के उज्जैन में कोविड टीकाकरण करने पहुँची स्वास्थ विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से हमला बोल दिया. इस घटना में टीम के साथ ग्रामीणों को समझाने पहुँचे सहायक सचिव के पति शकील गम्भीर रूप से घायल हो गए. उनके अलावा अन्य कई को भी चोटें आई हैं. यह वाकया उज्जैन के पारदी मोहल्ले की है
मध्य प्रदेश: टीका लगाने पहुंची टीम पर ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से बोला हमला, एक का सिर फूटा
Updated on

मध्य प्रदेश के उज्जैन में कोविड टीकाकरण करने पहुँची स्वास्थ विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से हमला बोल दिया. इस घटना में टीम के साथ ग्रामीणों को समझाने पहुँचे सहायक सचिव के पति शकील गम्भीर रूप से घायल हो गए. उनके अलावा अन्य कई को भी चोटें आई हैं. यह वाकया उज्जैन के पारदी मोहल्ले की है.

मध्य प्रदेश के उज्जैन में कोविड टीकाकरण करने पहुँची स्वास्थ विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से हमला बोल दिया

स्वास्थ्य विभाग की टीम में तहसीलदार, पटवारी, एएनएम व अन्य

अधिकारी शामिल थे. टीम में शामिल एक ड्राइवर ने कहा कि करीब ढाई सौ

ग्रामीणों ने लट्ठ, पाइप, तलवार से टीम पर धावा बोल दिया.

ग्रामीणों का कहना है पारदी समाज ने स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला किया है.

गांव में लोग दहशत और भय में हैं क्योंकि उन्हें आशंका है कि वैक्सीन लगवाने से मौत हो सकती है.

इसलिए कोई भी टीका नहीं लगवाना चाह रहा है.

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला करने वाला युवक भी दूसरे गांव का है.

गांव में लोग दहशत और भय में हैं क्योंकि उन्हें आशंका है कि वैक्सीन लगवाने से मौत हो सकती है

घटना के बारे में बताया गया कि उन्हेंल थाना क्षेत्र के ग्राम माली खेड़ी में सोमवार की सुबह 10 बजे के करीब स्वास्थ विभाग की टीम  टीकाकरण हेतु ग्रामीणों को टीका लगाने व समझाने पहुँचे, तो समझाइस के दौरान ही ग्रामीणों ने हमला बोल दिया.

चूंकि नियमानुसार समझाने वालों में एक व्यक्ति गांव का होना जरूरी है तो सहायक सचिव के पति शकील भी टीम के साथ थे. अचानक ग्रामीणों के हमले में शकील गंभीर रूप से घायल हो गए. बड़ी मुश्किल और ड्राइवर की सूझ-बूझ से जान बचा कर टीम सुरक्षित स्थान पर पहुंच सकी. पुलिस अब पूरे  मामले की छानबीन कर रही है और हमला करने वालों की तलाश में जुटी है.

Like and Follow us on :

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com