जयपुर के सदर थाना इलाके में आत्महत्या का मामला सामने आया है। नेपाल की इस युवती ने कारोबारी के बंगले पर सुसाइड़ कर लिया है। जयपुर में डेढ महीने पहले ही जॉब को ज्वाइन किया था। जैसे ही पुलिस को आत्महत्या सुचना मिली और मोके पर साक्ष्ये जुटाए गए तो स्थिति को देखते हुए कुछ चीजे पुलिस को हजम होती नहीं दिखी।
पुलिस को आत्महत्या मामले में सन्धिगता लगी तो सबूत जमा करने के लिए फोरेसिंक टीम को भी मौके पर बुलाया। सबूत जमा कर शव को नीचे उतारा एवं मुर्दाघर में रखवाया गया है।
मामले में युवती की पहचान नेपाल मूल की शिवा लक्ष्मी के रूप में की गई है। बताया जा रहा है शिवा लक्ष्मी को करीब डेढ से दो महीने पहले ही कारोबारी ने घर के काम के लिए रखा था। सदर पुलिस ने बताया कि करीब 45 वर्षीय कारोबारी का तीन से चार मंजिल का बंगला है। इसमें वह अधिकतर अकेला रहता है। कुछ समय पहले ही उसने नौकरानी को रखा था। लेकिन मंगलवार देर शाम उसने फांसी लगा ली।
प्रारंभिक जांच में सुसाइड केस लग रहा है। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। घर से कुछ संदिग्ध सामान भी बरामद होना बताया जा रहा है। हालांकि इसकी जानकारी पुलिस ने नहीं दी है। राकेश अग्रवाल (मालिक ) का जयपुर पुलिस मुख्यालय में एक आईपीएस अधिकारी से खास जानकारी भी होना सामने आ रहा है।
साढ़े 9 बजे घटना की जानकारी मिली जिसके बाद सवा 10 बजे एफएसएल को मौके पर बुलाया गया। दुर्गा मार्ग बी 133 सी में काम करती थी मृतका शिवा लक्ष्मी उर्फ सिमरन। मकान का मालिक राकेश अग्रवाल हैंडीक्राफ्ट का काम करता जिससे भी पुलिस पूछताछ करेगी। राकेश ने मृतका को काम पर रखा लेकिन उसका पुलिस वेरिफिकेशन तक नहीं कराया हुआ था। मृतका के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। ना ही उसके परिजनों का कोई पता चला है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रहे है।