Gujarat Election 2022 : मिस्त्री बोले- पीएम को दिखाएंगे 'औकात'; कांग्रेस के लिए तूफान लाएगी यह 'ओछी बात'

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी करते हुए कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर मर्यादायें लांघ दी। मधुसूदन मिस्त्री ने पीएम मोदी ने लिए अपशब्द कह डाले। मिस्त्री का यह बयान कांग्रेस के लिए तूफान ला सकता है। चुनाव में कांग्रेस को इससे नुकसान पहुंचना तय है।
Gujarat Election 2022 : मिस्त्री बोले- पीएम को दिखाएंगे 'औकात'; कांग्रेस के लिए तूफान लाएगी यह 'ओछी बात'

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी करने के बाद कांग्रेस पार्टी ने मर्यादायें लांघ दी हैं। कांग्रेस पार्टी ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम बदलने को मेनिफेस्टो में शामिल करने की बात कहते हुए PM मोदी पर कटाक्ष किया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ऐसे अपशब्दों का इस्तेमाल किया है जो कांग्रेस के लिए इस चुनाव में परेशानी खड़ी कर सकते हैं।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम बदलने की घोषणा करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि वो गुजरात चुनाव में पीएम को उनकी 'औकात' दिखाएंगे। इनका यह बयान साल 2017 के ट्रैक से मेल खाता है जब मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी की थी।

अब मिस्त्री के इस बयान से राज्य में सियासी तूफान आना तय है। पहले अय्यर अब मिस्त्री का बयान कांग्रेस के लिए तूफान ला सकता है। अगर ऐसा हुआ तो 2017 की कांग्रेस की सियासी कहानी फिर सुनाई देगी। अब चुनाव में जनता की बारी है कि वह किसे 'औकात' दिखाती है।

इससे पहले गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया। कांग्रेस पार्टी ने कई लोक लुभावन घोषणाएं की। इसके अलावा पार्टी ने यह भी घोषणा की कि अगर वो सत्ता में आए तो नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम बदल देंगे। अब मेनिफेस्टो में पार्टी के वादे का जिक्र करते हुए मधुसूदन मिस्त्री ने पीएम मोदी के लिए आपत्तिजनक बयान देकर नया बखेड़ा शुरू कर दिया है।

यह है मधुसूदन मिस्त्री का बयान

मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि वो गुजरात चुनाव में पीएम को उनकी 'औकात' दिखाएंगे। पीएम मोदी कितनी कोशिश कर लें, वे सरदार पटेल नहीं बन सकते। मिस्त्री के बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी के नेताओं का चरित्र दिखाता है। वे देश के प्रधानमंत्री मोदी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। गुजरात की जनता उन्हें जरूर सबक सिखाएगी।

तब अय्यर ने PM मोदी को कहा था 'नीच'

मिस्त्री का यह बयान कांग्रेस पार्टी के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है क्योंकि साल 2017 में भी ऐसा ही हुआ था। जब पार्टी के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने पीएम नरेंद्र मोदी के लिए 'नीच' शब्द का इस्तेमाल किया था। अय्यर का यह बयान गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान का था। फलस्वरूप भाजपा ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया था और चुनाव में कांग्रेस पार्टी को करारी हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि उस वक्त डैमेज कंट्रोल के रूप में कांग्रेस आलाकमान ने अय्यर पर अनुशासनहीनता का ऐक्शन लिया था। अब देखना बाकी है कि कांग्रेस इस पर क्या करती है?

हर दिन 2 से 3 गालियां खाता हूंः PM मोदी

उधर, शनिवार को तेलंगाना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन पर निजी हमला करने वालों पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि कई लोग उनसे पूछते हैं कि वह इतनी मेहनत करने के बावजूद थकते क्यों नहीं। मैं जवाब देता हूं, "क्योंकि मैं हर दिन 2-3 किलो गालियां खाता हूं...भगवान ने मुझे ऐसा आशीर्वाद दिया है कि यह (गालियां) मेरे अंदर पोषण में बदल जाती हैं।"

इधर, गुजरात कांग्रेस का आप नेता पर आरोप, कहा- टिकट के बदले कर रहा महिलाओं का शोषण

कांग्रेस की गुजरात इकाई ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी (आप) का एक नेता महिलाओं को चुनाव में टिकट दिलाने के बहाने उनका ''यौन शोषण'' कर रहा है। इसके बाद आप ने यहां पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ में एक शिकायत दर्ज कराई और दावा किया कि आरोप लगाते समय जिस वीडियो का जिक्र किया गया है, उसके साथ छेड़छाड़ की गई है।

कांग्रेस ने आप नेता के खिलाफ आरोप लगाने के लिए एक गुजराती समाचार चैनल द्वारा प्रसारित वीडियो का हवाला दिया और एक संवाददाता सम्मेलन में इस क्लिप को चलाया। कांग्रेस की प्रदेश इकाई की प्रवक्ता प्रगति बेन अहीर ने कहा कि गुजरात के लोग गुजराती गौरव और महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने वालों को नहीं बख्शेंगे।

Gujarat Election 2022 : मिस्त्री बोले- पीएम को दिखाएंगे 'औकात'; कांग्रेस के लिए तूफान लाएगी यह 'ओछी बात'
Gujarat Election 2022 : कांग्रेस के मेनिफेस्टो में राहत, कर्जमाफी पर ध्यान; भाजपा का खास 'मास्टर प्लान'

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com