Gujarat Polls: आजादी के बाद कांग्रेस की सबसे बुरी हार, गुजरात कांग्रेस प्रभारी रघु शर्मा ने दिया इस्तीफा

गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस मात्र 16 सीटों पर सिमट कर रह गई। पार्टी की यह हार आजादी के बाद की सबसे बुरी हार है। कांग्रेस की यह करारी हार गुजरात चुनाव प्रभारी रघु शर्मा के नेतृत्व में हुई है।
Gujarat Polls: आजादी के बाद कांग्रेस की सबसे बुरी हार, गुजरात कांग्रेस प्रभारी रघु शर्मा ने दिया इस्तीफा

Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी से करारी हार के बाद कांग्रेस के राज्य प्रभारी रघु शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है। बता दें, आजादी के बाद से कांग्रेस की यह सबसे बुरी हार है। शर्मा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को एक पत्र लिखकर भेजे इस्तीफे में कहा हैं कि वे गुजरात में कांग्रेस की अप्रत्याशित हार की संपूर्ण जिम्मेदारी लेता हूं और आज इस पद से इस्तीफा दे रहा हूं। शर्मा ने खड़गे से इस्तीफे को मंजूर करने का आग्रह किया है। शर्मा राजस्थान के पूर्व चिकित्सा मंत्री हैं और केकड़ी से विधायक हैं।

गौरतलब है कि वर्ष 2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मात्र 16 सीटें हांसिल हुई है, जबकि भाजपा को अब तक की सबसे बड़ी जीत मिली है। भाजपा को 157 सीटें प्राप्त हुई हैं। इसी के साथ भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात में सातवीं बार जीत हांसिल कर ली है।

कांग्रेस की करारी हार के कुछ कारण

आपको बता दें कि चुनाव से ठीक पहले अल्पेश ठाकोर, हार्दिक पटेल, प्रदेश में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विपक्ष के पूर्व नेता मोहन सिंह राठवा समेत कई नेताओं ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया और भाजपा की तरफ चले गए। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के भी चुनाव लड़ने के कारण भी कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है।

इस बार के चुनाव इस मायने में अलग रहे कि कांग्रेस और बीजेपी के अलावा AAP का भी परिदृश्‍य में उभरकर आना रहा। नतीजों पर विश्‍लेषण करें तो बीजेपी का परंपरागत वोट बैंक तो बरकरार रहा लेकिन कांग्रेस के वोटों पर AAP एक हद तक सेंध लगाने में सफल रही। स्‍वाभाविक रूप से इसके कारण कांग्रेस की संभावनाएं काफी हद तक प्रभावित हुईं जबकि बीजेपी को इसका फायदा मिला।

गुजरात में बीजेपी की सत्‍ता में वापसी को लेकर बहुत कम लोगों को ही संदेह था लेकिन कांग्रेस और 'आप' के बीच वोट बंटने से बीजेपी की जीत 'बड़ी' हो गई। वोट प्रतिशत की बात करें तो गुजरात में बीजेपी को 52 फीसदी वोट मिले हैं जबकि कांग्रेस को 27 और आम आदमी पार्टी को लगभग 13 फीसदी वोट मिले हैं।

जीत के बाद विक्ट्री चिह्न दिखाते  भूपेंद्र पटेल
जीत के बाद विक्ट्री चिह्न दिखाते भूपेंद्र पटेल

गुजरात सीएम 12 को लेंगे शपथ : पाटिल

अब तक चुनाव के नतीजों की तस्वीर साफ हो गई है और भारतीय जनता पार्टी सातवीं बार जीत हासिल करती दिख रही है। अब तक के चुनाव परिणाम के मुताबिक भाजपा को गुजरात में बहुमत मिल गया है और पार्टी अब सरकार के गठन की कवायद में जुट गई है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने ऐलान किया कि 12 दिसंबर को दोपहर 2 बजे गुजरात के मुख्यमंत्री शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे। किस पार्टी को विपक्ष मानते हैं के जवाब में सीआर पाटिल ने कहा कि हम कांग्रेस को ही विपक्ष मानते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को सोचना चाहिए कि वो राष्ट्रीय पाट्री थी, वो खत्म हो रही है। आम आमदी पार्टी का यहां कुछ था नहीं। उनकी तरफ से इस तरह के वादे किए गए, जो जमीन पर नहीं उतर सकते हैं। बता दें कि यह शपथ ग्रहण समारोह गांधीनगर हैलीपैड ग्रांउंड पर होगा।

भाजपा कार्यकर्ताओं की जीत : पटेल

गुजरात के CM भूपेंद्र पटेल ने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव का जनादेश भाजपा को मिल चुका है। यहां की जनता ने मन बना लिया कि दो दशक से चली आ रही गुजरात की इस विकास यात्रा को अविरत चालू रखना है। यहां के लोगों ने एक बार फिर बीजेपी पर अटूट भरोसा दिखाया है। उन्होंने इसे भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत का जीत बताया।

Gujarat Polls: आजादी के बाद कांग्रेस की सबसे बुरी हार, गुजरात कांग्रेस प्रभारी रघु शर्मा ने दिया इस्तीफा
Exit Polls Live: गुजरात में BJP, MCD में AAP, हिमाचल में फंसा पेच; सर्वे के नतीजों ने चौंकाया

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com