उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण का चुनाव प्रचार शुक्रवार को थम गया है और वोटिंग रविवार को होगी। लेकिन दूसरे चरण का चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले अपनी रैलियों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजावादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। दरअसल, सीएम योगी ने सपा पर आरोप लगते हुए कहा कि, अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट में फांसी पाने वाले आजमगढ़ के एक आतंकी के पिता और परिवार के साथ सपा का रिश्ता है।
सीएम योगी के इस हमले के बाद कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने भी बड़ा कारनामा कर दिखाया। कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ अखिलेश यादव और आतंकी के पिता की तस्वीर खोज लाए। तस्वीर को ट्वीट करते हुए उन्होंने प्रश्न किया कि, 'यही है अखिलेश का समाजवाद।' सिद्धार्थ नाथ सिंह ने आगे लिखा कि, 'अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट के दोषी आतंकियों में से एक जो आजमगढ़ का रहने वाला था, उसके पिता का अखिलेश यादव के साथ संबंध था। राष्ट्र विरोधी लोगों से आपकी आत्मीयता इतनी ज्यादा क्यों?'
यूपी सीएम योगी ने अहमदाबाद ब्लास्ट कनेक्शन का जिक्र करते हुए यह भी कहा कि, 'यह समाजवादी पार्टी नहीं, यह दंगावादी पार्टी है। इनका नाम समाजवादी, काम दंगावादी और सोच केवल अपने स्वयं के परिवार तक सीमित है।' योगी ने आगे कहा कि, 'पिछले पांच साल में यूपी के अंदर कोई दंगा नहीं हुआ। दंगाइयों को मालूम है कि दंगा करेंगे तो अगले दिन उनके पोस्टर चौराहे पर छपेंगे और तीसरे दिन घर नोटिस पहुंच जाएगा।
सीएम योगी के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी सपा पर हमला किया। अनुराग ठाकुर ने ट्विटर पर सीएम योगी का वीडियो शेयर करते हुए तंज कसा और लिखा कि, 'पहले ये आतंकियों को निर्दोष बताएँगे, फिर ये आतंकवादियों के साथ हमदर्दी जताएँगे और फिर ये आतंकियों के मुक़दमे वापस लेने की क़वायद करेंगे, अंत में निकलेगा क्या? आतंकी और सपाई आपस में भाई-भाई।'