अपर्णा की BJP LOVE STORY : भाजपा में शामिल‚ सपा छोड़ने की बड़ी वजह भी आ गई सामने

U.P. के पिछले विस. चुनाव में सपा हाइकमान में पिता-पुत्र की पार्टी को लेकर आपसी फूट के बाद 2022 के यूपी चुनाव में ये दूसरी बार है जब सपा का पारिवारिक कलह दिख रहा है। वहीं भाजपा के मंत्रियों के सपा में जाने के बाद अपर्णा का पार्टी जॉइन करना बीजेपी के लिए सुकून देने वाली खबर साबित हो रही है।
अपर्णा की BJP LOVE STORY :  भाजपा में शामिल‚ सपा छोड़ने की बड़ी वजह भी आ गई सामने

एक के बाद एक यूपी के मंत्रियों के सपा में ​शामिल होने के बाद बुधवार को भाजपा ने समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका दिया है। दिल्ली कैंट से टिकट न मिलने पर अपर्णा अखिलेश से नाराज चल रही मुलायम की बहू अपर्णा यादव ने आज बीजेपी के दिल्ली​ स्थि​त दफ्तर पहुंच कर भाजपा की सदस्यता ले ली। गई हैं।

यूपी के पिछले विस. चुनाव में सपा हाइकमान में पिता और पुत्र की पार्टी को लेकर आपसी फूट के बाद 2022 के यूपी चुनाव में ये दूसरी बार है जब सपा का पारिवारिक कलह दिख रहा है। वहीं भाजपा के मंत्रियों के सपा में जाने के बाद अपर्णा का पार्टी जॉइन करना बीजेपी के लिए सुकून देने वाली खबर साबित हो रही है। क्योंकि मंत्रियों के जाने के बीते 10 दिन से भाजपा चिंतन में जुटी थी।

social media

अखिलेश और अपर्णा में शीत युद्ध है पुराना
अखिलेश और अपर्णा में रार नया नहीं है‚ जब विधानसभा 2017 के लिए अखिलेश यादव यादव ने लिस्ट जारी की थी तभी उसमें से अखिलेश ने अपर्णा यादव का टिकट काट दिया था। इसके बाद पिता मुलायम सिंह यादव की ओर से काफी प्रेशर के बाद अपर्णा यादव को लखनऊ कैंट से टिकट दिया गया।
भाजपा में शामिल होने के बाद अपर्णा यादव ने कहा कि मैं हमेशा से पीएम से प्रभावित रहती थी, मेरे चिंतन में सबसे पहले राष्ट्र है। अब मैं राष्ट्र की आराधना करने निकली हूं। मैं स्वच्छ भारत मिशन, महिलाओं के लिए स्वावलंबन जीवन समेत बीजेपी की अन्‍य सभी स्कीमों से प्रभावित रही हूं। मैं बीजेपी को धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने मुझे पार्टी का हिस्सा बनने का मौका दिया।
अपर्णा यादव, भाजपा में आने के बाद
<div class="paragraphs"><p>अपर्णा यादव के पति प्रतीक यादव  मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना यादव के बेटे हैं। जब मुलायम सिंह ने दूसरी शादी की थी तो उन्होंने प्रतीक को गोद लिया</p></div>

अपर्णा यादव के पति प्रतीक यादव मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना यादव के बेटे हैं। जब मुलायम सिंह ने दूसरी शादी की थी तो उन्होंने प्रतीक को गोद लिया

social media

मुलायम परिवार से इस तरह है बहू का रिश्ता
प्रतीक यादव मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना यादव की पहली शादी से हुए बेटे हैं। जब मुलायम सिंह ने दूसरी शादी की थी तो उन्होंने प्रतीक को गोद लिया है और उन्हें अपना नाम दिया। अखिलेश यादव मुलायम सिंह की पहली पत्नी से उनके बेटे हैं। मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता हैं। साधना गुप्ता के बेटे प्रतीक यादव की शादी अपर्णा यादव से हुई है। 2017 विधानसभा के दौरान साधना गुप्ता ने बेबाकी से मुलायम सिंह से प्रतीक यादव के लिए टिकट मांगा था। इसके बाद में प्रतीक यादव ने राजनीति में दिलचस्पी नहीं दिखाई। इस पर साधना के परिवार से अपर्णा यादव का सक्रिय राजनीति में पदार्पण हुआ।
1 जनवरी 1990 को जन्मी अपर्णा यादव के पिता का नाम अरविंद सिंह बिष्ट है, जो पेशे से पत्रकार रहे हैं। अपर्णा यादव ने ब्रिटेन के मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल रिलेशन एंड पॉलिटिक्स में मास्टर डिग्री ली है।
अपर्णा प्रतीक यादव को स्कूल के समय से ही जानती थीं। अपर्णा की स्कूलिंग लखनऊ के लोरेटो कॉन्वेट से हुई है। अपर्णा और प्रतीक की सगाई 2010 में हुई और विवाह दिसंबर 2011 में हुआ। दोनों की शादी मुलायम सिंह के पैतृक गांव सैफई में हुई थी। प्रतीक और अपर्णा यादव की एक बेटी है जिसका नाम प्रथमा है।

यूपी के पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश अपने परिवार में ही सफल नहीं : केशव प्रसाद मौर्या

इस मौके पर केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि बहुत दिनों से चर्चा के बाद अपर्णा ने फैसला लिया। पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में जो विकास हो रहा है, यह देखते हुए बहुत लोग बीजेपी के मुरीद होकर पार्टी जॉइन कर रहे हैं। यूपी के पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश अपने परिवार में ही सफल नहीं है

अपर्णा ग्रैजुएट होने के साथ-साथ शास्त्रीय गायिका भी हैं। उन्होंने लखनऊ के भातखंडे संगीत विश्वविद्यालय में 9 साल तक शास्त्रीय संगीत की पढ़ाई की है। उन्हें घूमने का काफी शौक है, वह कई यूरोपीय देश घूम चुकी हैं।

जो परिवार नहीं संभाल सकता वह प्रदेश क्या संभालेगा, पिछले चुनाव में पिता से अध्यक्ष पद छीना, चाचा को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया और इस चुनाव में परिवार की छोटी बहू अपर्णा यादव पार्टी छोड़कर भाजपा में आ गईं क्योंकि वह भी जानती हैं महिलाओं का सम्मान केवल भाजपा में है।
राकेश त्रिपाठी, भाजपा प्रवक्ता

लखनऊ कैंट सीट मांगने पर अड़ीं थी अपर्णा

सपा के पार्टी सूत्रों की मानें तो अपर्णा लखनऊ कैंट सीट से सपा के टिकट पर मैदना में उतरना चाहती थीं। बीते विस. चुनाव में वे इसी सीट से सपा के टिकट पर हारीं थी। ऐसे में अखिलेश फिर से उन पर दांव लगाने को तैयार नहीं हुए। अपर्णा सपा के जवाब​ मिलने के इंतजार में थीं, लेकिन जब सपा से उनको किसी तरह का संतुष्टि भरा जवाब नहीं मिला तो उन्होंने पार्टी छोड़ने का मन बना लिया।

<div class="paragraphs"><p>लखनऊ कैंट सीट से समाजवादी पार्टी की युवा नेत्री सौम्या भट्ट चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रही हैं। अंदरखाने से खबरें आ रही है कि शायद यही वजह है कि अपर्णा को इस सीट से टिकट नहीं दिया गया।</p></div>

लखनऊ कैंट सीट से समाजवादी पार्टी की युवा नेत्री सौम्या भट्ट चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रही हैं। अंदरखाने से खबरें आ रही है कि शायद यही वजह है कि अपर्णा को इस सीट से टिकट नहीं दिया गया।

twitter

कयास: सपा लखनऊ कैंट से सौम्या भट्ट को चुनाव मैदान में उतारना चाहती हैǃ

कयास लगाए जा रहे हैं कि लखनऊ कैंट सीट से समाजवादी पार्टी की युवा नेत्री सौम्या भट्ट चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रही हैं। अंदरखाने से खबरें आ रही है कि शायद यही वजह है कि अपर्णा को इस सीट से टिकट नहीं दिया गया। बता दें कि अखिलेश और डिंपल यादव की करीबी सौम्या भी लखनऊ में एक सोशल वर्कर के तौर पर पहचान रखती हैं और एजुकेशनल इंस्टीट्यूट चलाती हैं।

twitter

हारने के बाद भी क्षेत्र में सक्रिय रहीं
अपर्णा यादव चुनाव हारने के बाद भी लखनऊ कैंट क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्हें इस क्षेत्र में एक सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर भी जाना जाता है।
अपर्णा की BJP LOVE STORY :  भाजपा में शामिल‚ सपा छोड़ने की बड़ी वजह भी आ गई सामने
SI Original: चुनावी दंगल में नेताओं का अमंगल या पॉलिटिकल पिपासुओं के घड़ियाली आंसू!

क्या लखनऊ कैंट से बीजेपी कर रही अपर्णा को मैदान में उतारने की तैयारीǃ

बता दें कि अपर्णा यादव को बेबाक बयान देने के तौर पर जाना जाता है। वे अक्सर सपा की पार्टी लाइन से बाहर स्टेटमेंट देने को लेकर हमेशा चर्चा में रही हैं। देखना होगा कि क्या अपर्णा को बीजेपी लखनऊ कैंट से मैदान में उतारेंगी। हालांकि यहां से बीजेपी के लिए अपर्णा को टिकट देना आसान नहीं होगा। यदि अपर्णा को यहां से​ टिकट मिलता है तो इसमें कोई शक नहीं की यहां से जीत हासिल करना बीजेपी ओर सपा दोनों के लिए नाक का सवाल बन जाए। क्योंकि अपर्णा स्वयं लखनऊ कैंट से मैदान में उतरने की बात कर चुकी हैं।

लखनऊ कैंट बनी हॉट सीट, कई कतार में

अपर्णा की लखनऊ कैंट सीट से लड़ने की मांग के साथ ही ये अब हॉट सीट बनती जा रही है। कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुईं पूर्व कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी इस सीट से अपने पुत्र के लिए टिकट की कर रही हैं। बता दें कि यहां रीता बहुगुणा जोशी ने ही 2017 में उस दौरान सपा की अपर्णा को हराया था। इसके बाद उन्होंने 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान इस सीट को छोड़ दिया। वहीं उपचुनाव जीतने वाले वर्तमान में भाजपा विधायक सुरेश चंद्र तिवारी भी इस सीट पर अपना दावा ठोक रहे हैं।

SI-EXTRA | अपर्णा के आने से भाजपा को क्या मिलेगा फायदा?

अपर्णा यादव 2017 के विधानसभा चुनाव में लखनऊ कैंट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी हैं। तब उन्हें कांग्रेस से भाजपा में आईं रीता बहुगुणा जोशी ने हराया था। रीता जोशी को 95,402 वोट और अपर्णा के पक्ष में 61,606 वोट डाले गए थे। जोशी ने यह सीट 33 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से जीती ली थी

मुलायम की भतीजी संध्या यादव राजनीति में पदार्पण करने वाली पहली बेटी थीं

यह पहली दफा नहीं है जब मुलायम परिवार के किसी सदस्य ने सपा से दूर होकर अलग राह चुनी हो। मुलायम की भतीजी संध्या यादव राजनीति में पदार्पण करने वाली पहली बेटी रहीं। मुलायम सिंह यादव के भाई अभयराम यादव की बेटी और धर्मेंद्र यादव की खास बहन संध्या यादव ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत सपा की थी, मगर पंचायत चुनाव के दौरान उन्होंने भी भाजपा का दामन थाम लिया। उस दौरान संध्या यादव और उनके पति अनुजेश प्रताप यादव दोनों ही भाजपा में शामिल हुए थे।

अपर्णा की BJP LOVE STORY :  भाजपा में शामिल‚ सपा छोड़ने की बड़ी वजह भी आ गई सामने
लखनऊ कैंट सीट पर BJP की जीत पक्की फिर भी क्यों बनी पार्टी के लिए आफत? इसे लेकर रीता बहुगुणा‚ मुलायम की बहु अपर्णा व अन्य कद्दावर नेताओं के कनेक्शन के बीच रार को समझिए

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com