पांच राज्यों के साथ यूपी का चुनावी दंगल परवान पर है। पहली सूची में जिनके टिकट कटे उनका बुरा हाल तो जिनके नाम चुनावी रण के लिए फाइनल हुए वे अब जोर शोर से अपने क्षेत्रों में जुट चुके हैं, वहीं उत्तरप्रदेश में अब अगली सूची का इंतजार है।
खासकर सत्ताधारी पार्टी बीजेपी की बात करें तो यहां लखनऊ कैंट सीट को लेकर अंदरूनी कलह बढ़ सकता है। ये हाल तब है जब इस सीट पर बीजेपी की जीत पक्की मानी जा रही है। दरअसल सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव इस सीट से भाजपा के टिकट पर अड़ी हैं।
अब बीजेपी के सामने संकट ये है कि इस सीट से पार्टी के मजबूत नेता भी अपना दावा ठोकर रहे हैं। उत्तरप्रदेश भाजपा के अंदरखाने से खबर आ रही है कि सांसद रीता बहुगुणा जोशी अपने बेटे के लिए लखनऊ कैंट सीट से टिकट मांग रही हैं।
वहीं इस रेस में दिनेश शर्मा भी लगे हैं। भाजपा पार्टी की यूपी इकाई के सूत्रों का कहना है कि अगर पार्टी अपर्णा को कैंट से टिकट देती है तो वह सपा का दामन छोड़ सकती हैं।
बता दें कि अपर्णा यादव 2017 की विधानसभा में समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार थीं। खास बात ये है कि और रीता बहुगुणा जोशी से हार गईं थी।
अपर्णा का मानना है कि यदि उन्हें बीजेपी की ओर से कैंट का उम्मीदवार घोषित किया जाता है तो वे विधानसभा पहुंच ही जाएंगी। क्योंकि लखनऊ कैंट सीट है जहां बीजेपी की जीत निश्चत तौर पर पक्की मानी जा रही है।
ऐसे जो इस सीट पर दावा ठोक रहे हैं शायद उन्हें ये भी लगता है कि इस सीट से टिकट मिलने पर उन्हें ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी और मलाई भी हाथ आ जाएगी।
अंदरखाने से ये भी कहा जा रहा है कि यदि बेटे का टिकट यहां से कन्फर्म होता है तो रीता चुनावी रण से संन्यास ले सकती हैं।
लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया अपनी बहू रेशु भाटिया को कैंट से टिकट दिलाने के लिए दिल्ली से लेकर संघ तक लॉबिंग में लगी हुई हैं। सूत्रों के अनुसार इसके लिए उन्होंने दिल्ली हाई कमान से लेकर संघ के आला अधिकारियों तक से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। दरअसल इस विधानसभा क्षेत्र में सिंधी, पंजाबी और पाकिस्तान से विस्थापित लोगों की बड़ी आबादी है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस आबादी में भाटिया परिवार को बड़ी जीत मिल सकती है।
वहीं युवा मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव अभिजीत मिश्रा का नाम भी इस सीट को लेकर चर्चा में हैं तो भाजपा की ब्राह्मण समन्वय समिति के सदस्य अभिजीत मिश्रा भी लखनऊ की कैंट विधानसभा से दावेदार माने जा रहे हैं। अंदरखाने से ये भी खबर आ रही है कि बीजेपी का एक धड़ा कैंट सीट से रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह के बेटे नीरज सिंह की पैरवी कर रहा है।
लखनऊ से बीजेपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के लिए कैंट उनकी पहली पसंद हैं। क्यांकि लखनऊ से मेयर रहे दिनेश शर्मा का मानना है कि कैंट के ब्राह्मण वोटर उन्हें विधानसभा में लेकर जाएंगे। इधर योगी सरकार में मंत्री रह चुके महेंद्र सिंह भी कैंट सीट का दावा ठोकर रहे हैं।
Like Follow us on :- Twitter | Facebook | Instagram | YouTube