Hijab Controversy: यूपी में दूसरे फेज की वोटिंग के बीच, हिजाब पर योगी का बड़ा बयान, बोले- क्या मैं यूपी की जनता को बोलूं कि सभी भगवा धारण करो...

सीएम योगी ने इस मामले में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि क्या मैं यूपी की जनता से भगवा पहनने को कह सकता हूं। योगी के बयान के बाद अब यूपी के चुनावी मैदान में हिजाब बनाम भगवा की राजनीति की भी शुरुआत हो गई है।
Hijab Controversy: यूपी में दूसरे फेज की वोटिंग के बीच, हिजाब पर योगी का बड़ा बयान, बोले- क्या मैं यूपी की जनता को बोलूं कि सभी भगवा धारण करो...

हिजाब का बवाल (Hijab Controversy) अब उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) में बड़ा इश्यू बन गया है। यूपी चुनाव के दूसरे फेज से पहले इस विवाद को खूब तूल दिया गया। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party), असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) से लेकर प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) तक ने कर्नाटक के स्कूलों में हिजाब बैन (Hijab Ban) किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। यूपी के 9 जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर सोमवार को वोटिंग चल रही रही है।

इसमें से कम से कम 7 जिलों में मुस्लिम वोटर्स निर्णायक भूमिका निभाका में हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि हिजाब विवाद के जरिए बड़े वोटर्स के तबके को (Muslim Vote Bank) अपने पक्ष में करने का प्रयास किया गया है। वहीं अब सीएम योगी ने इस मामले में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि क्या मैं यूपी की जनता से भगवा पहनने को कह सकता हूं। योगी के बयान के बाद अब यूपी के चुनावी मैदान में हिजाब बनाम भगवा की राजनीति की भी शुरुआत हो गई है।

सीएम योगी के बयान ने एक नए विवाद की ओर रुख कर दिया है। योगी आदित्यनाथ ने हिजाब विवाद पर बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कहा है कि क्‍या मैं यूपी के सभी लोगों को बोल सकता हूं कि भगवा धारण करें। उन्‍होंने कहा कि भारत की व्यवस्था संविधान के अनुरूप चलनी चाहिए।

हमारी व्यक्तिगत आस्था और पसंद-नापसंद हम देश और संस्थाओं पर लागू नहीं कर सकते हैं। क्या मैं उत्तर प्रदेश सरकार के सभी कर्मचारियों या प्रदेश के लोगों को बोल सकता हूं कि आप भी भगवा धारण करें? स्कूल में ड्रेस कोड लागू होना चाहिए।

विपक्षी दलों ने हिजाब विवाद के जरिए एक बड़े वोट बैंक को एकजुट करने की कोशिश की
दूसरे चरण में तमाम विपक्षी दलों ने हिजाब विवाद के जरिए एक बड़े वोट बैंक को एकजुट करने की कोशिश की है। दरअसल, दूसरे चरण की 9 जिलों में मुस्लिमों की आबादी इसके पीछे अहम मुद्दा रहा।
दूसरे चरण में जिन जिलों में वोट पड़ रहे हैं, उसमें से मुरादाबाद में मुस्लिम आबादी कुल आबादी का 50.80 फीसदी और रामपुर में 50.57 फीसदी है। इसके अलावा बिजनौर में 43.04 फीसदी, सहारनपुर में 41.95 फीसदी, अमरोहा में 40.04 फीसदी, बरेली में 34.54 फीसदी और संभल में 32.88 फीसदी मुस्लिम आबादी है।
तीन तलाक का भी उठाया मुद्दा
सीएम योगी आदित्यनाथ ने हिजाब मुद्दे पर हो रही राजनीति का जवाब तीन तलाक को लेकर लिए गए फैसले से दिया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने बेटियों को सशक्त बनाने के लिए ही तीन तलाक का फैसला किया है। उन्हें स्वाबलंबी बनाने की कोशिश की जा रही है। उसी के बेटी के हित के लिए हम सरीयत की जगह संविधान के अनुसार फैसले लिए जाने की बात कर रहे हैं। हर बेटी को सुरक्षा, हर बेटी के सम्मान और हर बेटी का स्वाबलंबन का कार्य होगा।

बदायूं में 23.26 फीसदी और शाहजहांपुर में 17.55 फीसदी मुस्लिम आबादी भी मुद्दा हैं। इन दोनों को छोड़ भी दें तो 7 जिलों में मुस्लिम वोट बैंक के एकजुट होने की स्थिति में किसी दूसरे को जीतना मुश्किल होगा। ऐसे में हिजाब विवाद का असर हो सकता है। लेकिन, ऐन चुनाव के दिन योगी ने इस मुद्दे को छेड़कर अगले चरणों के लिए मुद्दा गरमा दिया है।

ओवैसी ने कहा था हिजाब मौलिक अधिकार तो सपा नेता बोलीं, हिजाब पर हाथ डालने वालों का हाथ काट देंगे
हिजाब विवाद पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का भी बड़ा बयान आया था। उन्होंने कहा था कि हिजाब महिलाओं का मौलिक अधिकार और उनके सशक्तिकरण का मुद्दा है। साथ ही, उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हिजाब विवाद पर उठ रहे सवालों से भागने का भी आरोप लगाया। उनकी चुप्पी को सवालों के घेरे में लाया। हालांकि, सपा नेता रुबीना खानम एक वीडियो में कहती देखी गईं कि हिजाब पर हाथ डालने वालों का हाथ काट देंगे। इस प्रकार समाजवादी पार्टी भी इस मामले में कूद चुकी है। ऐसे में योगी आदित्यनाथ का ताजा बयान इस मुद्दे को अगले चरणों के चुनाव में प्रभावी बनाने में बड़ी भूमिका निभाने वाला है।
प्रियंका ने कहा था लड़कियां अपने परिधान के लिए स्वतंत्र
हिजाब विवाद पर प्रियंका गांधी का बयान सामने आया था। उन्होंने कहा था कि लड़कियों को क्या पहनना है, इसका फैसला कोई दूसरा कैसे कर सकता है? उन्होंने कहा कि यह फैसला करना महिलाओं का राइट है कि उन्हें क्या पहनना है। पहनावे को लेकर हरासमेंट बंद होना चाहिए। उन्होंने 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' हैशटैग से ट्वीट किया था कि चाहे वो बिकनी हो, घूंघट हो, जींस हो या हिजाब हो, यह फैसला करने का राइट महिलाओं का है कि उन्हें क्या पहनना है। प्रियंका ने कहा कि इस अधिकार की गारंटी भारतीय संविधान ने दी है। महिलाओं का उत्पीड़न बंद करो।
Hijab Controversy: यूपी में दूसरे फेज की वोटिंग के बीच, हिजाब पर योगी का बड़ा बयान, बोले- क्या मैं यूपी की जनता को बोलूं कि सभी भगवा धारण करो...
UP Assembly Election 2022 LIVE: सेकेंड फेज की 55 सीटों पर वोटिंग‚ 586 उम्मीदवारों की साख दांव पर, इनमें 260 करोड़पति‚ 9 जिलों में अब तक 9.45% मतदान

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com