‘भाजपा शासन में मुसलमान सबसे ज्यादा सुरक्षित’ – मुस्लिम राष्ट्रीय मंच

RSS की एक इकाई मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने मुसलमान समुदाय से होने वाले पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में बीजेपी को वोट देने की अपील की है.
 ‘भाजपा शासन में मुसलमान सबसे ज्यादा सुरक्षित’ – मुस्लिम राष्ट्रीय मंच
Updated on
लेखक के स्वयं के विचार
मुस्लिम समुदाय भारत में सुरक्षित था, है और रहेगा. भारत में सभी धर्मों को समान रूप से देखा जाता है. अगर किसी पर अत्याचार भारत में होता है तो हर भारतवासी उसका विरोध करता है. सर्वधर्म है तो भारत है, नहीं तो भारत... भारत नहीं केवल कोरी ज़मीन है।

मुस्लिम समुदाय भारत में सुरक्षित था, है और रहेगा. भारत में सभी धर्मों को समान रूप से देखा जाता है. अगर किसी पर अत्याचार भारत में होता है तो हर भारतवासी उसका विरोध करता है. सर्वधर्म है तो भारत है, नहीं तो भारत... भारत नहीं केवल कोरी ज़मीन है।

हाल ही में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की एक शाखा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने देश के मुस्लिम समुदाय से ये अपील की है की आने वाले 5 राज्यों में जो विधानसभा चुनाव होने है वे वहां बीजेप को वोट कर विजयी बनाएं.

सपा और कांग्रेस के राज में उनका वोट बैंक की तरह हुआ उपयोग -

समाचार एजेंसी PTI ने अनुसार, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने कहा है कि भाजपा राज में देश के मुसलमान अपने आप को सबसे ज़्यादा सुरक्षित और ख़ुश महसूस कर रहे है जबकि सपा और कांग्रेस के राज में उनका सिर्फ वोट बैंक की तरह इस्तेमाल होता आया है.

बीजेपी मुसलमानों की शुभचिंतक -

पीटीआई के मुताबिक़, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने केंद्र एवं राज्यों में बीजेपी सरकारों द्वारा शुरू की गई योजनाओं के बारे में भी कहा कि इस देश में बीजेपी मुसलमानों की सबसे बड़ी शुभचिंतक है.

इकाई के अध्यक्ष इंद्रेश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में एक निवेदन पत्र भी जारी किया गया. जिसे राज्यों में मुस्लिम आबादी वाले इलाको में वितरित किया जाएगा.

 ‘भाजपा शासन में मुसलमान सबसे ज्यादा सुरक्षित’ – मुस्लिम राष्ट्रीय मंच
UP Election 2022 – यूपी में चुनाव को लेकर घमासान, प्रियंका गांधी ने कांग्रेस के 125 उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी, सोनभद्र नरसंहार के पीड़ित रामराज गोंड को तो वहीं उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मां की दी टिकट

भाजपा ने मुस्लिम समुदाय के लिए शुरू की 36 योजनाएं -

इस पत्र में भी बताया गया कि मोदी सरकार ने अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याण के लिए शुरू की गई योजनाएं नयी रोशनी, नया सवेरा, सीखो और कमाओ और उस्ताद जैसी 36 योजनाओं की शुरूवात की गई है. जो मुसलमानों के जीवन को सुधारने वाली है.

Like Follow us on :- Twitter | Facebook | Instagram | YouTube

 ‘भाजपा शासन में मुसलमान सबसे ज्यादा सुरक्षित’ – मुस्लिम राष्ट्रीय मंच
अलवर में निर्भया कांड UPDATE: 'फूल नहीं चिंगारी है, ये भारत की नारी', जगह-जगह उठने लगी अलवर की निर्भया के लिए न्याय की मांग
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com