UP Election 2022: सपा का ऐलान- मैनपुरी के करहल से चुनाव लड़ेंगे अखिलेश‚ जानिए कांग्रेस की दूसरी सूची में कौन-कौन और क्यों है भीम चीफ को गोरखपुर पसंद

अभी तक कयास लगाए जा रहे थे कि अखिलेश आजमगढ़ के गुन्नौर से चुनावी मैदान में आ सकते हैं, लेकिन आज सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए समाजवादी पार्टी ने अखिलेश की सीट का ऐलान कर दिया। उधर कांग्रेस ने गुरुवार को उत्तरप्रदेश में और 41 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया। योगी को टक्कर देने जा रहे हैं भीम आर्मी के चंद्रशेखर।
UP Election 2022:  सपा का ऐलान- मैनपुरी के करहल से चुनाव लड़ेंगे अखिलेश‚ जानिए कांग्रेस की दूसरी सूची में कौन-कौन और क्यों है भीम चीफ को गोरखपुर पसंद

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पहले ही यूपी चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया था। अब खबर है कि अखिलेश मैनपुरी की करहल सीट से चुनाव लड़ेंगे। अभी तक कयास लगाए जा रहे थे कि अखिलेश आजमगढ़ के गुन्नौर से चुनावी मैदान में आ सकते हैं, लेकिन आज सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए समाजवादी पार्टी ने अखिलेश की सीट का ऐलान कर दिया।

वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में अपने बूते पर चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाले भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद रावण ने भी योगी आदित्यनाथ को चुनौती दे डाली है। चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है। चंद्रशेखर ने कहा कि वह गोरखपुर की सदर सीट से आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। इस पर चंद्रशेखर ने तर्क दिया कि योगी को उन्हें रोकने के लिए लड़ना होगा और सीधी लड़ाई भी उनसे होगी।

CM योगी ने साढ़े चार साल में यूपी की जनता को तबाह किया- चंद्रशेखर

चंद्रशेखर रावण बुधवार को गोरखपुर गए थे। यहां उन्होंने लोगों से कहा था- यूपी के मौजूदा मुख्यमंत्री योगी ने साढ़े चार साल में प्रदेश की जनता को तबाह करने का काम किया है। निर्दोष लोगों पर बेमतलब का मुकदमा चलाया गया। लोगों की जाति देखकर बुलडोजर चलाए गए। राज्यभर में कई जगहों पर बहनों के साथ शोषण हुआ। हाथरस, उन्नाव, प्रयागराज जैसे मामले सामने आए। सीएए और एनआरसी का विरोध करने वाले लोगों पर फायरिंग की गई।

चंद्रशेखर ने कहा कि यदि अखिलेश यादव चुनाव लड़ेंगे तो पार्टी उनके सामने भी उम्मीदवार नहीं उतारेगी

आजाद ने साफ किया कि उनकी पार्टी सपा पीएसपी और सुभासपा‚ आरएलडी के कुछ लोगों के खिलाफ अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी। जिसमें प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (PSP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर, राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख जयंत चौधरी और स्वामी प्रसाद मौर्य के नाम शामिल हैं। चंद्रशेखर ने कहा कि यदि अखिलेश यादव चुनाव लड़ेंगे तो पार्टी उनके सामने भी उम्मीदवार नहीं उतारेगी।

कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 41 नामों में 16 महिलाओं का नाम शामिल

कांग्रेस ने गुरुवार को उत्तरप्रदेश में और 41 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया। इनमें दूसरे और तीसरे चरण के उम्मीदवार शामिल हैं। लिस्ट में कुल 41 उम्मीदवारों के नाम हैं, जिसमें 16 महिलाओं को तरजीह दी गई है। इसमें भाजपा नेत्री और हरियाणा की प्रसिद्ध सिंगर सपना चौधरी की बाउंसर पूनम पंडित को बुलंदशहर के स्याना विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं, पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी की पत्नी संगीता त्यागी को साहिबाबाद की विस. सीट दी गई है। कांग्रेस की सैकंड लिस्ट में ज्यादा फोकस मुस्लिमों पर किया गया है। इसमें 9 मुस्लिम नेताओं को टिकट दिया गया है।

जिन 16 सीटों पर महिलाओं को टिकट दिया गया है, उनमें से सहारनपुर नगर, चरथावल, ठाकुरद्वारा, बिलारी, चंदौसी, साहिबाबाद, मोदीनगर, हापुड़, स्याना, डिबाई, खैर, इगलास, छाता, मांट, नवाबगंज, अकबरपुर सीट शामिल है।

<div class="paragraphs"><p>लिस्ट में कुल 41 उम्मीदवारों के नाम हैं, जिसमें 16 महिलाओं को तरजीह दी गई है। इसमें भाजपा नेत्री और हरियाणा की प्रसिद्ध सिंगर सपना चौधरी की बाउंसर पूनम पंडित को बुलंदशहर के स्याना विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है।</p></div>

लिस्ट में कुल 41 उम्मीदवारों के नाम हैं, जिसमें 16 महिलाओं को तरजीह दी गई है। इसमें भाजपा नेत्री और हरियाणा की प्रसिद्ध सिंगर सपना चौधरी की बाउंसर पूनम पंडित को बुलंदशहर के स्याना विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है।

देंखें कांग्रेस प्रत्याशियों की पूरी सूची

क्रमांक -- सीट संख्या -- विधानसभा क्षेत्र -- प्रत्याशी


1. 3 -- सहारनपुर नगर -- सुखविंदर कौर
2. 8 -- कैराना -- हाजी अखलाक
3. 9 -- थाना भवन -- सत्य श्याम सैनी
4. 10 -- शामली -- मो. अयूब जंग
5. 11 -- बुढ़ाना -- देवेंद्र कश्यप
6.12 -- चरथावल -- डॉ. यस्मीन राना
7. 13 -- पुरकाजी -- दीपक कुमार
8. 14 -- मुजफ्फरनगर -- सुबोध शर्मा
9. 15 -- खतौली -- गौरव भाटी
10.16 -- मीरपुर -- मौलाना जमीन कासमी
11. 26 -- ठाकुरद्वारा -- सलमा आगा अंसारी
12. 30 -- बिलारी -- कल्पना सिंह
13. 31 -- चंदौसी -- मिथलेस
14. 43 -- सिवालखास -- जगदीश शर्मा
15. 44 -- सरधना -- सैयद रियानुद्दीन
16. 47 -- मेरठ कैंट -- अवनीश कजाला
17. 48 -- मेरठ -- रंजना शर्मा
18. 49 -- मेरठ दक्षिण -- नफीस सैफी
19. 51 -- बरूत -- राहुल कश्यप
20. 52 -- बागपत -- अनिल देव त्यागी
21. 55 -- साहिबाबाद -- संगीता त्यागी
22. 57 -- मोदी नगर -- नीरज कुमार प्रजापति
23. 58 -- धौलाना -- अरविंद शर्मा
24.59 -- हापुड़ -- भावना वाल्मीकि
25. 64 -- सिंकदराबाद -- सलीम अख्तर
26. 65 -- बुलंदशहर -- सुशील चौधरी
27. 66 -- स्याना -- पूनम पंडित
28. 67 -- अनूप शहर -- चौधरी गजेंद्र
29. 68 -- देबाई -- सुनीता शर्मा
30. 69 -- शिकारपुर -- जियाउर रहमान
31. 70 -- खुर्जा -- तुक्की मल खटिक
32. 71 -- खैर -- मोनिका सूर्यवंशी
33. 74 -- छर्रा -- अखिलेश शर्मा
34. 77 -- इगलास -- प्रीति धंवार
35. 81 -- छाठा -- पूनम देवी
36. 82 -- मांट -- सुमन चौधरी
37. 87 -- आगरा कैंट -- सिंकदर वाल्मीकि
38. 91 -- फतेहपुर सीकरी -- हेमंत चहर
39. 121 -- नवाबगंज -- ऊषा गंगवार
40. 131 -- कटरा -- मुन्ना सिंह
41. 281 -- अकबरपुर -- प्रियंका जायसवाल।

यूपी कांग्रेस की सूची में ये बड़े नाम शामिल

  • टुक्की मल खटिक: इन्हें कांग्रेस ने खुर्जा से प्रत्याशी बनाया है। कोरोना के समय उन्होंने लगातार सड़क पर जा रहे श्रमिकों को भोजन-पानी और जरूरी सहायता मुहैया करवाई थी। टुक्की मल खटिक बुलंदशहर के जिला अध्यक्ष भी रहे हैं।

  • पूनम पंडित: इनको स्याना से कांग्रेस का प्रत्याशी बनाया गया है। पूनम पंडित ने किसान आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था और किसान आंदोलन को पूरा सपोर्ट दिया था। पूनम ने महिलाओं के मुद्दों को भी उठाया था।

  • सिकंदर वाल्मीकि: कांग्रेस की आगरा कैंट सीट से इन्हें प्रत्याशी बनाया है। सिकंदर वाल्मीकि ने वाल्मीकि समाज पर भाजपा सरकार के विरुद्ध अत्याचारों को लेकर लगातार संघर्षरत रहे। वे जल निगम में सरकारी कर्मचारी थे। नौकरी के दौरान ही जब उन्होंने हाथरस की बलात्कार पीड़िता के न्याय के लिए कैंडल मार्च निकाला तो उनको सस्पेंड कर दिया गया था।

  • संगीता त्यागी: कांग्रेस पार्टी के स्पोक्सपर्सन रहे दिवंगत राजीव त्यागी की पत्नी संगीता त्यागी को कांग्रेस पार्टी ने साहिबाबाद से उम्मीदवार बनाया है। राजीव त्यागी की एक लाइव टीवी डिबेट के दौरान हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई थी। संगीता त्यागी ने उस दौरान टीवी चैनलों में नफरत के तत्वों से भरी बहस को इसका जिम्मेदार बताया था और वे टीवी चैनलों में हेट स्पीच पर पाबंदी को लेकर सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचीं थी।

पहली लिस्ट में 50 महिलाएं शामिल

कांग्रेस की पहली सूची में 125 उम्मीदवारों के नाम जारी किए थे। उसमें 50 महिलाओं को टिकट दिया गया था। बता दें कि यूपी में कांग्रेस 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' नाम से कैंपेन चला रही है, जिसके तहत पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने वादा किया था कि वह यूपी में महिलाओं को 40 फीसदी टिकट देंगी। लेकिन इसके बाद भाजपा ने इसी अभियान की पोस्टर गर्ल को बीजेपी में शामिल कर कांग्रेस के कैंपेन पर अप्रत्यक्ष तौर पर हमला बोला है।

UP Election 2022:  सपा का ऐलान- मैनपुरी के करहल से चुनाव लड़ेंगे अखिलेश‚ जानिए कांग्रेस की दूसरी सूची में कौन-कौन और क्यों है भीम चीफ को गोरखपुर पसंद
देखें VIDEO: PM MODI ने टेलीप्राॅम्टर पर एक बार फिर कर डाली गलती, बोल गए... बेटी बचाओ बेटी पटाओ

पहली सूची में बड़े नामों की बात करें तो सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू को टिकट दिया

कांग्रेस ने 13 जनवरी को विस. चुनाव के लिए पहली सूची जारी की थी। इसमें उन्नाव रेप पीड़िता की मां को भी कांग्रेस ने केंडिडेट बनाया था। इसके अलावा बड़े नामों की बात करें तो सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू को टिकट दिया गया है। आराधना मिश्रा मोना को प्रतापगढ़ की रामपुरखास सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। इसके अलावा सदफ जाफर को भी प्रत्याशी बनाया गया है। उन्नाव से कांग्रेस ने आशा सिंह को उतारा है।

UP Election 2022:  सपा का ऐलान- मैनपुरी के करहल से चुनाव लड़ेंगे अखिलेश‚ जानिए कांग्रेस की दूसरी सूची में कौन-कौन और क्यों है भीम चीफ को गोरखपुर पसंद
देखें VIRAL VIDEO: रिपब्लिक परेड रिहर्सल में भारतीय नौसेना बैंड ने बजाया 'मोनिका.. ओ माय डार्लिंग' साॅन्ग‚ जम के थिरके जवान

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com