देखें VIRAL VIDEO: रिपब्लिक परेड रिहर्सल में भारतीय नौसेना बैंड ने बजाया 'मोनिका.. ओ माय डार्लिंग' साॅन्ग‚ जम के थिरके जवान

गणतंत्र दिवस की रिहर्सल परेड के दौरान भारतीय नौसेना के बैंड ने कुछ पुराने बॉलीवुड गानों की धुन बजाई। वायरल हुए वीडियोज़ में नौसेना के बैंड को 'दुनिया में लोगों को', 'मोनिका ओह माई डार्लिंग' और अन्य गानों की धुन बजाते सुना जा सकता हैं। बता दें कि भारत 26 जनवरी 2022 को अपना 73वां गणतंत्र दिवस मनाएगा‚ वहीं इस बार गणतंत्र दिवस परेड निर्धारित समय से आधा घंटा देरी से शुरू होगी।
वीडियो में दिख रहा है कि नेवी के जवान किस तरह एंजॉय कर रहे हैं। दरअसल गणतंत्र दिवस की रिहर्सल परेड के दौरान भारतीय नौसेना के बैंड ने कुछ पुराने बॉलीवुड गानों की धुन बजाई। वायरल हुए वीडियोज़ में नौसेना के बैंड को 'दुनिया में लोगों को', 'मोनिका ओह माई डार्लिंग' और अन्य गानों की धुन बजाते सुना जा सकता हैं।

वीडियो में दिख रहा है कि नेवी के जवान किस तरह एंजॉय कर रहे हैं। दरअसल गणतंत्र दिवस की रिहर्सल परेड के दौरान भारतीय नौसेना के बैंड ने कुछ पुराने बॉलीवुड गानों की धुन बजाई। वायरल हुए वीडियोज़ में नौसेना के बैंड को 'दुनिया में लोगों को', 'मोनिका ओह माई डार्लिंग' और अन्य गानों की धुन बजाते सुना जा सकता हैं।

पांच दिन बात हम सभी गणतंत्र दिवस मनाने वाले हैं। ऐसे में हर साल की तरह इस बार भी राजपथ पर सेना के शौर्य का प्रदर्शन होगा और भव्य परेड निकलेगी। एसे में हमारे जावान काफी समय से इस परेड की रिहर्सल में जुटे हैं, लेकिन खास बात ये है कि इस परेड की रिहर्सल का वीडियो सामने आया है। इसमें विजय चौक दिल्ली में इंडियन नेवी के जवान रिहर्सल के बाद बैंड की धुन पर डांस करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि बैंड ने जो गाना बजाया वो था मोनिका ओ माय डार्लिंग जी हां, बॉलीवुड गीत जिसे आर डी बर्मन ने अपने संगीत से सजाया था।

हालाकि ये सॉन्ग ओरिजनल न होकर साल 2010 में आई वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई का गीत गीत पर्दा पर्दा था। बहरहाल वीडियो में दिख रहा है कि नेवी के जवान किस तरह एंजॉय कर रहे हैं। दरअसल गणतंत्र दिवस की रिहर्सल परेड के दौरान भारतीय नौसेना के बैंड ने कुछ पुराने बॉलीवुड गानों की धुन बजाई। वायरल हुए वीडियोज़ में नौसेना के बैंड को 'दुनिया में लोगों को', 'मोनिका ओह माई डार्लिंग' और अन्य गानों की धुन बजाते सुना जा सकता हैं।

अन्य वीडियो में सेना 'तुम भारत के वीर हो...' कहती हुई परेड कर रही है। बता दें कि गणतंत्र दिवस पर हमारी सेनाओं की ओर से राजपथ पर शौर्य का प्रदर्शन ​करेंगी हालांकि कोरोना वायरस महामारी की असर इस बार के गणतंत्र दिवस पर भी साफ दिखाई देने वाला है। क्योंकि कोरोना गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए इस बार भी गणतंत्र दिवस परेड में कई बदलाव किए गए हैं।

<div class="paragraphs"><p>वीडियो में दिख रहा है कि नेवी के जवान किस तरह एंजॉय कर रहे हैं। दरअसल गणतंत्र दिवस की रिहर्सल परेड के दौरान भारतीय नौसेना के बैंड ने कुछ पुराने बॉलीवुड गानों की धुन बजाई। वायरल हुए वीडियोज़ में नौसेना के बैंड को 'दुनिया में लोगों को', 'मोनिका ओह माई डार्लिंग' और अन्य गानों की धुन बजाते सुना जा सकता हैं।</p></div>
SI Original: चुनावी दंगल में नेताओं का अमंगल या पॉलिटिकल पिपासुओं के घड़ियाली आंसू!

social media

75 साल में पहली बार गणतंत्र दिवस परेड देरी से शुरू होगी

बहरहाल गणतंत्र दिवस समोराह की बात करें तो इस बार भारत 26 जनवरी 2022 को अपना 73वां गणतंत्र दिवस मनाएगा। देश में हर साल इसी दिन राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड आयोजित की जाती है। लेकिन इस बार गणतंत्र दिवस परेड निर्धारित समय से आधा घंटा देरी से शुरू होगी।

75 साल में पहली बार गणतंत्र दिवस परेड देरी से शुरू होगी। गणतंत्र दिवस परेड की शुरुआत इस साल कोरोना प्रोटोकॉल और श्रद्धांजलि सभा के कारण देरी से होगी। वहीं इस दौरान जम्मू-कश्मीर में जान गंवाने वाले सुरक्षाकर्मियों को पहले श्रद्धांजलि दी जाएगी, इसके बाद परेड का आरंभ होगा।

75 विमानों के साथ शानदार होगा गणतंत्र दिवस फ्लाईपास्ट
स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के अवसर पर, इस वर्ष राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में कुल 75 विमानों के साथ अब तक का सबसे बड़ा "सबसे बड़ा और शानदार " फ्लाईपास्ट होगा। वायु सेना के अनुसार "इस साल का फ्लाईपास्ट बड़ा और भव्य होगा।इसमें भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना के 75 विमान गणतंत्र दिवस परेड के दौरान उड़ान भरेंगे। परेड में अपनी क्षमता दिखाने वाले अन्य विमानों में भारतीय नौसेना के राफेल, मिग-29के, पी-8आई निगरानी विमान और जगुआर लड़ाकू विमान शामिल हैं। भारतीय वायु सेना गणतंत्र दिवस समारोह के लिए अपनी झांकी भी प्रदर्शित करेगी, जिसमें हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर, अश्लेषा एमके1 रडार, राफेल, मिग 21 जैसे लड़ाकू विमान भी शामिल हैं।
<div class="paragraphs"><p>वीडियो में दिख रहा है कि नेवी के जवान किस तरह एंजॉय कर रहे हैं। दरअसल गणतंत्र दिवस की रिहर्सल परेड के दौरान भारतीय नौसेना के बैंड ने कुछ पुराने बॉलीवुड गानों की धुन बजाई। वायरल हुए वीडियोज़ में नौसेना के बैंड को 'दुनिया में लोगों को', 'मोनिका ओह माई डार्लिंग' और अन्य गानों की धुन बजाते सुना जा सकता हैं।</p></div>
लखनऊ कैंट सीट पर BJP की जीत पक्की फिर भी क्यों बनी पार्टी के लिए आफत? इसे लेकर रीता बहुगुणा‚ मुलायम की बहु अपर्णा व अन्य कद्दावर नेताओं के कनेक्शन के बीच रार को समझिए

300 सीसीटीवी कैमरों की जद में होगा समारोह क्षेत्र

राष्ट्रीय राजधानी में गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली पुलिस ने राजपथ और उसके आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी है। करीब 300 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और फेशियल रिकग्निशन सिस्टम भी लगाए गए हैं। इस सिस्टम में 50 हजार संदिग्ध अपराधियों का डेटाबेस है। कोविड-19 से जुड़ी पाबंदियों के चलते सिर्फ 4 हजार टिकट ही मिलेंगे और 24 हजार लोगों को ही इस समारोह में शामिल होने की इजाजत होगी।

twitter

आपको बता दें कि ये परेड कुल 90 मिनट तक होती है। हर साल 26 जनवरी को सुबह ठीक 10 बजे राजपथ पर इसकी शुरुआत होती है। लेकिन इस बार परेड 10:30 बजे शुरू होगी। यह परेड 8 किलोमीटर की होगी।

परेड रायसीना हिल से शुरू होती है और राजपथ, इंडिया गेट के रास्ते लाल किले पर समाप्त होती है। परेड शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमर जवान ज्योति और इंडिया गेट स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे।

<div class="paragraphs"><p>वीडियो में दिख रहा है कि नेवी के जवान किस तरह एंजॉय कर रहे हैं। दरअसल गणतंत्र दिवस की रिहर्सल परेड के दौरान भारतीय नौसेना के बैंड ने कुछ पुराने बॉलीवुड गानों की धुन बजाई। वायरल हुए वीडियोज़ में नौसेना के बैंड को 'दुनिया में लोगों को', 'मोनिका ओह माई डार्लिंग' और अन्य गानों की धुन बजाते सुना जा सकता हैं।</p></div>
अपर्णा की BJP LOVE STORY : भाजपा में शामिल‚ सपा छोड़ने की बड़ी वजह भी आ गई सामने

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com