UP Assembly Election 2022: CM योगी - 10 मार्च के बाद फिर से गुंडों और समाज कंटकों की खैर नहीं, अपराधियों पर फिर बुलडोजर चलने वाला है

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में माफियाओं पर तंज कसते हुए कहा कि हमने यह भी तय कर लिया है कि चुनाव का ये समय सभी बुलडोजरों की मरम्मत कराने का है। 10 मार्च के बाद माफिया और अपराधियों पर फिर से बुलडोजर चलने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 10 मार्च को विपक्ष की सारी गर्मी कम हो जाएगी। अब गर्मी को और उबलने दीजिए।
UP Assembly Election 2022: CM योगी - 10 मार्च के बाद फिर से गुंडों और समाज कंटकों की खैर नहीं, अपराधियों पर फिर बुलडोजर चलने वाला है
Updated on

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनावी माहौल के बीच एक बार फिर विपक्षियों पर हमला बोलो है। योगी ने कहा है कि सपा वालों में कुछ भी नहीं बदला है। कैराना हो या रामपुर या मऊ हो... वही माफिया एक बार फिर जनता के सामने सिर उठाकर जनता को धमका रहा है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में माफियाओं पर तंज कसते हुए कहा कि हमने यह भी तय कर लिया है कि चुनाव का ये समय सभी बुलडोजरों की मरम्मत कराने का है। 10 मार्च के बाद माफिया और अपराधियों पर फिर से बुलडोजर चलने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 10 मार्च को विपक्ष की सारी गर्मी कम हो जाएगी। अब गर्मी को और उबलने दीजिए। 10 मार्च को जब दोबारा बुलडोजर चला तो गर्मी शांत होगी। उन्होंने कहा कि विपक्षियों को शायद हमारे पांच साल के कार्यकाल में ये पता नहीं चल पा रहा है कि इस दौरान दंगे कब हुए।

UP Assembly Election 2022: CM योगी - 10 मार्च के बाद फिर से गुंडों और समाज कंटकों की खैर नहीं, अपराधियों पर फिर बुलडोजर चलने वाला है
बॉडी बिल्‍डर्स को अपना ब्रेस्ट मिल्क बेच लाखों कमा रही ये महिला
<div class="paragraphs"><p></p></div>

Image By : Onehindi India

हमने यह भी तय कर लिया है कि चुनाव का ये समय सभी बुलडोजरों की मरम्मत कराने का है। 10 मार्च के बाद माफिया और अपराधियों पर फिर से बुलडोजर चलने जा रहे हैं।
सीए योगी‚ मुख्यमंत्री‚ यूपी
बता दें कि तीसरे चरण के मतदान से पहले योगी आदित्यनाथ गुरुवार को कानपुर देहात में एक सप्ताह में दूसरी बार जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। उन्होंने सिकंदरा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अजीत पाल सिंह के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया।
पांचा साल यूपी में रहा जंगल राज, जिसका भाजपा ने सफाया किया
विपक्ष पर निशाना साधते हुए योगी आदित्यनाथ ने पांच साल पहले के हालात को याद दिलाया। उन्होंने कहा कि यह पता नहीं चला कि दंगे कब हुए। मां बाजार नहीं जा सकतीं थी, बेटियां स्कूल नहीं जा सकतीं थी, अराजकता चरम पर थी, युवा बेरोजगार थे, किसान और गरीब भुखमरी के शिकार थे। उन्होंने कहा कि सपा किस चीज पर सत्ता में आने का दंभ भर रही है। उनके वक्त में तो अपराधी ही बाहुबली बने बैठे थे। अपराधियों को वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जाता था। वहीं पुलिस प्रशासन को दबाकर रखा जाता था।
UP Assembly Election 2022: CM योगी - 10 मार्च के बाद फिर से गुंडों और समाज कंटकों की खैर नहीं, अपराधियों पर फिर बुलडोजर चलने वाला है
PM मोदी का चन्नी पर पलटवार: 'संत रविदास बनारस के थे...और गुरु गोविंद सिंह पटना के... क्या उन्हें भी निकालोगे' देखें VIDEO
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com