UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनावी माहौल के बीच एक बार फिर विपक्षियों पर हमला बोलो है। योगी ने कहा है कि सपा वालों में कुछ भी नहीं बदला है। कैराना हो या रामपुर या मऊ हो... वही माफिया एक बार फिर जनता के सामने सिर उठाकर जनता को धमका रहा है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में माफियाओं पर तंज कसते हुए कहा कि हमने यह भी तय कर लिया है कि चुनाव का ये समय सभी बुलडोजरों की मरम्मत कराने का है। 10 मार्च के बाद माफिया और अपराधियों पर फिर से बुलडोजर चलने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 10 मार्च को विपक्ष की सारी गर्मी कम हो जाएगी। अब गर्मी को और उबलने दीजिए। 10 मार्च को जब दोबारा बुलडोजर चला तो गर्मी शांत होगी। उन्होंने कहा कि विपक्षियों को शायद हमारे पांच साल के कार्यकाल में ये पता नहीं चल पा रहा है कि इस दौरान दंगे कब हुए।
बता दें कि तीसरे चरण के मतदान से पहले योगी आदित्यनाथ गुरुवार को कानपुर देहात में एक सप्ताह में दूसरी बार जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। उन्होंने सिकंदरा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अजीत पाल सिंह के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया।