UP Election 2022: छावनी में तब्दील होंगे बूथ, 412 कंपनियों के करीब 50,000 अर्धसैनिक बलों को तैनात करने की तैयारी

जानकारी के मुताबिक पूरे राज्य में 412 कंपनियों के करीब 50 हजार अर्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया जाएगा। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बल की सबसे अधिक तैनाती अलीगढ़, मुजफ्फरंजर और मेरठ में की जाएगी।
प्रतिकात्मक फोटो

प्रतिकात्मक फोटो

Updated on

उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से 7 चरणों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को देखते हुए पूरे राज्य में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। इसके चलते बड़ी संख्या में जवानों की तैनाती की जा रही है। जानकारी के मुताबिक पूरे राज्य में 412 कंपनियों के करीब 50 हजार अर्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया जाएगा। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बल की सबसे अधिक तैनाती अलीगढ़, मुजफ्फरंजर और मेरठ में की जाएगी।

चुनाव आयोग ने इस संबंध में गृह मंत्रालय से बात की

सूत्रों के मुताबिक चुनाव आयोग ने इस संबंध में गृह मंत्रालय से बात की थी और सुरक्षा के मद्देनजर फोर्स की मांग की थी। जिसके बाद अर्धसैनिक बल की तैनाती को लेकर फैसला लिया गया है। आयोग ने उत्तर प्रदेश में दो महीने के लिए फोर्स की मांग की थी। आयोग ने कुछ दिन पहले गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की थी और इस दौरान सुरक्षा के हर पहलू पर चर्चा हुई, खासकर मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर चर्चा हुई।

<div class="paragraphs"><p>प्रतिकात्मक फोटो</p></div>

प्रतिकात्मक फोटो

आधे से ज्यादा कंपनी पहुंची यूपी

जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक बल (सीएपीएफ) की 412 कंपनियों में से 225 कंपनियां फरवरी के पहले सप्ताह में यूपी पहुंच चुकी हैं और उन्हें अलग-अलग इलाकों में तैनात किया गया है। वहीं, जानकारी के मुताबिक शनिवार तक अन्य कंपनियां भी राज्य में पहुंच जाएंगी। उल्लेखनीय है कि अर्धसैनिक बल की प्रत्येक कंपनी में 110 जवान होंगे।

<div class="paragraphs"><p>प्रतिकात्मक फोटो</p></div>

प्रतिकात्मक फोटो

कैसे होगी तैनाती

सूत्रों ने बताया कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पांच कंपनियां विशेष रूप से तैयार रहेंगी। वहीं, पहले चरण के दौरान 306 कंपनियों को स्ट्रांग रूम ड्यूटी पर लगाया जाएगा। सीआरपीएफ की तीन और सीआईएसएफ की एक कंपनी को चुनाव ड्यूटी पर भेजा जाएगा। कंपनियों के कमांडेंट को जवानों की पलटनवार तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं और साथ ही एएसपी सीतापुर, पुलिस आयुक्त लखनऊ और कानपुर को इन कंपनियों के कर्मियों के ठहरने की व्यवस्था सीतापुर, लखनऊ की तरह करने के निर्देश दिए गए हैं।

Like Follow us on :- Twitter | Facebook | Instagram | YouTube

<div class="paragraphs"><p>प्रतिकात्मक फोटो</p></div>
UP Assembly Election 2022: जनता के बीच रिपोर्ट कार्ड पेश कर बोले योगी- "70 साल में जो नहीं हुआ वो कर दिखाया"
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com