ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ Asaduddin Owaisi पर गुरूवार को कुछ लोगो ने हमला कर दिया। उत्तरप्रदेश चुनाव के चलते ओवैसी प्रचार करने मेरठ के किठोर पहुंचे थे।
वहां से दिल्ली लौटते वक्त उनकी गाड़ी पर कुछ बदमाशों ने फायरिंग कर दी जिसमें दो गोलियां औवेसी की गाड़ी पर लगी। गाड़ी का टायर पंचर होने की बाद उन्हें दूसरे वाहन से जाना पड़ा।
इस मामले पर पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि सचिन ने कुछ दिनों पहले ही हथियार खरीदा था। पुलिस ने दोनों पिस्टलें जब्त कर ली है जो कि कंट्री मेड बतायी जा रही है। पुलिस हथियार बेचने वाले की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है।
फायरिंग करने वाला आरोपी सचिन ओवैसी की लगभग हर स्पीच को फॉलो करता था। सचिन ने पुलिस पूछताछ में बताया की वह ओवैसी और उसने भाई की स्पीच से बेहद नाराज था।
आरोपियों का कहना है की ओवैसी और उनका भाई आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक दोनों आरोपी ओवैसी की मेरठ की सभा में भी मौजूद थे।पुलिस अब मेरठ में सभा स्थल के आस-पास के सीसीटीवी खंगाल रही है।
हापुड़ पुलिस ने नोएडा के बादलपुर से आरोपी सचिन को हिरसत में लिया है जबकि सचिन का दोस्त सहारनपुर निवासी शुभम भी उसके साथ मौजूद था। शुभम ने इस मामले में कुछ देर बाद गाजियाबाद के सिहानी गेट थाने में सरेंडर कर दिया। सूत्रों के मुताबिक दोनों आरोपी पिछले कई दिनों से Asaduddin Owaisi का पीछा कर रहे थे।
इस हमले के विरोध में AIMIM नेता शुक्रवार को शांतिपूर्वक प्रर्दशन करेंगें। इस दौरान डीएम या आयुक्त को ज्ञापन देकर Asaduddin Owaisi पर हमलों की जांच की मांग की जाएगी। औरंगाबाद से AIMIM सांसद इम्तियाज जलील ने उत्तर प्रदेश में औवेसी की चुनावी सभाओं के लिए सुरक्षा की मांग की है।
ओवैसी पर हमले के बाद केंद्र सरकार ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है। समाचार एजेंसी ANI ने कहा कि सूत्रों के अनुसार, भारत सरकार ने सांसद असदुद्दीन ओवैसी की सुरक्षा की समीक्षा की और उन्हें तत्काल प्रभाव से सीआरपीएफ की जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है।
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने हमले के बाद में कहा है कि मैंने अपना राजनीतिक करियर 1994 से शुरू किया है। अब तक मैंने किसी तरह की कोई सुरक्षा नहीं ली है मुझे ये पसंद नहीं है। मेरी जान की हिफाजत करना सरकार की जिम्मेदारी है और मैं भविष्य में भी कभी सुरक्षा नहीं लूंगा। जब मेरा वक्त आएगा तब चला जाऊंगा।
ओवैसी ने कहा कि चुनाव आयोग से मैं कहना चाहूंगा कि इस मामले के पीछे जरूर कोई मास्टरमाइंड है। कुछ दिन पहले प्रयागराज में धर्म संसद में मेरी जान लेने की बात कही गई थी, जो ऑन रिकार्ड है, उसे भी देखा जाना चाहिए।
ओवैसी ने आगे कहा कि देश के प्रधानमंत्री, यूपी के प्रशासन को इस मामले को देखना चाहिए। साथ ही मैं उम्मीद करता हूं कि चुनाव आयोग इस मामले को संज्ञान में लेगा और मामले की जांच होगी। मैं इस मामले को लेकर जनता के अदालत में भी जाऊंगा और अगर मौका मिला तो शुक्रवार को लोकसभा के स्पीकर से भी मिलूंगा। आज चार बार के सांसद पर गोली चली है, कल किसी और पर चलेगी।
Like Follow us on :- Twitter | Facebook | Instagram | YouTube