वेस्टर्न UP फेस 1 वोटिंग LIVE: यूपी के 11 जिलों में 61% वोटिंग‚सबसे कम 53% गाजियाबाद तो सबसे ज्यादा 69% शामली में मतदान‚ जनता का फैसला EVM में बंद

वेस्टर्न UP फेस 1 वोटिंग LIVE: यूपी के 11 जिलों में 61% वोटिंग‚सबसे कम 53% गाजियाबाद तो सबसे ज्यादा 69% शामली में मतदान‚ जनता का फैसला EVM में बंद

Uttar Pradesh Assembly Elections 2022 Live Updates : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। 11 जिलों की 58 सीटों के लिए गुरुवार को वोटिंग होगी। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चलेगा।

वेस्ट यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. इन सीटों पर कुल 61.16 फीसदी वोटिंग हुई। शामली में सर्वाधिक 69.42 प्रतिशत और गाजियाबाद जिले में सबसे कम 53.96 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं अगर विधानसभा की बात करें तो सबसे ज्यादा वोटिंग शामली की कैराना सीट पर हुई, जो पलायन के मुद्दे पर चर्चा में आई थी। यहां 75.12 को वोटिंग हुई थी। वहीं, गाजियाबाद की साहिबाबाद विधानसभा सीट पर सबसे कम 45 फीसदी मतदान हुआ।

वेस्ट यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर वोटिंग हो रही है। शाम पांच बजे तक इन जिलों में 57.79 फीसदी मतदान हुआ। मुजफ्फरनगर में मतदान के प्रति लोगों में अच्छा उत्साह दिखा। शाम 5 बजे तक यहां 62.09 फीसदी वोटिंग हुई। दूसरे नंबर पर शामली और बागपत हैं। यहां क्रमश: 61.75 फीसदी और 61.25 फीसदी वोटिंग हुई। वहीं गाजियाबाद वोटिंग के मामले में पिछड़ गया। यहां सिर्फ 52.43% वोटिंग हुई। कई जिलों में ईवीएम खराब होने की खबरें आई। इसके अलावा वोट डालने के वीडियो भी वायरल हुए। कई जगहों पर वोटिंग के विरोध की भी खबरें आईं।

कौन से जिले में कितने वोट डले

जिला - वोटिंगप्रतिशत

आगरा-60.23

अलीगढ़-61.37

बागपत-63.50

बुलंदशहर-63.83

गौतमबुद्धनगर-57.04

गाजियाबाद-53.96

हापुड़-60.53

मथुरा-62.90

मेरठ-61.24

मुजफ्फरनगर-65.91

शामली-69.42

11 जिलों में छिटपुट घटनाओं के बीच 643 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है। बागपत, छपरौली और आगरा की एत्मादपुर विधानसभा सीट पर वोट डालते हुए कई वोटर्स ने अपने वीडियो शेयर किए। इससे चुनाव की गोपनीयता और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हुए हैं। इसके अलावा, कई जगह लोगों ने अपना विरोध दर्ज कराते हुए वोटिंग का बॉयकाट किया। करीब 50 से ज्यादा केंद्रों पर EVM खराब होने से वोटिंग में परेशानी आई।

शाम पांच बजे तक पहले चरण की विधानसभा सीटों पर 57.79 फीसदी मतदान

शामली- 61.78 प्रतिशत
मुजफ्फरनगर- 62.14 प्रतिशत
मेरठ- 58.52 प्रतिशत
बागपत- 61.35 प्रतिशत
गाजियाबाद- 54.77 प्रतिशत
हापुड़- 60.50 प्रतिशत
गौतम बुद्ध नगर- 54.77 प्रतिशत
बुलंदशहर- 60.52 प्रतिशत
अलीगढ़- 57.25 प्रतिशत
मथुरा- 58.51 प्रतिशत
आगरा- 56.61 प्रतिशत

ANI

मथुरा में शाम पांच बजे तक 58.12 प्रतिशत मतदान हुआ।

छाता- 60.80 फीसदी
मांट- 57.80 फीसदी
गोवर्धन- 63.98 फीसदी
मथुरा- 52.75 फीसदी
बल्देव- 57.20 फीसदी
कुल मतदान प्रतिशत- 58.12 फीसदी

आगरा में पांच बजे तक 56 फीसद से ज्यादा मतदान

एत्मादपुर- 60 फीसद
आगरा छावनी- 54 फीसद
आगरा दक्षिण- 55.1 फीसद
आगरा उत्तर- 53 फीसद
आगरा ग्रामीण- 55 फीसद
फतेहपुर सीकरी- 61 फीसद
खेरागढ़- 59.9 फीसद
फतेहाबाद- 54.7 फीसद
बाह- 54.9 फीसद

कुल- 56.4 फीसद

गौतम बुद्ध नगर में शाम पांच बजे तक 53.48 प्रतिशत मतदान

नोएडा - 48 फीसद
दादरी- 56 फीसद
जेवर- 60.3 फीसद

शाम पांच बजे तक गाजियाबाद में 52.43 प्रतिशत मतदान

लोनी- 57.60
मुरादनगर - 57.30
साहिबाबाद - 45
गाजियाबाद- 50.4
मोदीनगर - 63.53

शाम पांच बजे तक अलीगढ़ में 57.25 फीसदी मतदान

खैर - 57.8 फीसदी
बरौली - 58.68 फीसदी
अतरौली - 57.2 फीसदी
छर्रा - 56.3 फीसदी
कोल - 58 फीसदी
अलीगढ़ - 56.8 फीसदी
इगलास - 56 फीसदी

हापुड़ में शाम पांच बजे तक 60.53 प्रतिशत मतदान

धौलाना- 61.5 फीसदी
हापुड़- 59 फीसदी
गढ़ मुक्तेश्वर- 61 फीसदी

सुचारू और निष्पक्ष मतदान कराए चुनाव आयोग- समाजवादी पार्टी

यूपी की 58 सीटों पर 20.03% 11:00 बजे तक मतदान

जानिए 11 बजे तक कहां कितना मतदान हुआ

आगरा में 20.30 %

अलीगढ़ 17.91%

बागपत 22.30%

बुलंदशहर 21.62%

गौतम बुद्ध नगर 19.23%

गाजियाबाद 18.24%

हापुर 22.80%

मथुरा 20.73%

मेरठ 18.54 %

मुजफ्फरनगर 22.65%

शामली 22.83%

मेरठ में 11 बजे तक 17 फीसदी वोटिंग

जिला - मतदान प्रतिशत

मेरठ 17%
बुलंदशहर 21. 62%
बागपत 22.77%
शामली 21%
मुजफ्फरनगर - 22.5
हापुड़ - 22.8

प्रथम चरण के निर्वाचन में कुल 58 विधानसभा सीटों पर 623 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 73 महिला उम्मीदवार हैं। पहले चरण के चुनाव के लिये कुल 10,853 मतदान केन्द्र और 26,027 मतदेय स्थल बनाये गये हैं। मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए 48 सामान्य प्रेक्षक, आठ पुलिस प्रेक्षक और 19 व्यय प्रेक्षक तैनात किये गये हैं। इसके अतिरिक्त 2175 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 284 जोनल मजिस्ट्रेट, 368 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 2718 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं।

105 साल की महिला ने किया मताधिकार का प्रयोग
प्रथम चरण के मतदान के लिए मुजफ्फरनगर में एक मतदान केंद्र पर 105 साल की वृद्ध महिला मतदान करने पहुंची। उन्होंने बताया, “मैंने विकास और सुरक्षा के लिए मतदान किया है।”

जयंत चौधरी अपनी रैली के कारण वोट नहीं डाल पाए

भाजपा ने साधा जयंत चौधरी पर निशाना
बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने ट्वीट किया, जयंत चौधरी के लिए यह कितना जिम्मेदाराना है कि वे इसलिए वोट न डाले, क्योंकि उनकी चुनावी रैली है? वह क्या संदेश दे रहे हैं? क्या उन्होंने जीतने की चाहत को पहले ही छोड़ दिया है। जब वे खुद वोट डालने को लेकर गंभीर नहीं हैं तो लोग आरएलडी को वोट क्यों करें?

पहले चरण में 623 प्रत्याशी चुनावी मैदान में

  • पहले चरण में 623 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें 73 महिलाएं हैं। इसके अलावा 9 मंत्री भी सियासी दंगल में हैं।

  • पहले चरण में कुल 2.27 करोड़ वोटर्स हैं। इसमें पुरुष 1.27 करोड़ और महिलाएं 1 करोड़ हैं।

  • 2017 के चुनाव में इन 58 सीटों में भाजपा ने 53 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं, सपा-बसपा ने दो-दो और रालोद महज एक सीट जीत पाई थी।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। 11 जिलों की 58 सीटों के लिए गुरुवार को वोटिंग जारी है। मतदान सुबह सात बजे शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा। शाम छह बजे के बाद भी जो लोग मतदान केंद्रों पर लाइन में होंगे, उन्हें वोट देने का अधिकार मिलेगा। सुरक्षा व्यवस्था के लिए केंद्रीय सुरक्षा बल की 800 कंपनियों को तैनात किया गया है। पहले चरण में शामली, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा जिलों में मतदान हो रहा है। मतदाता पहचान पत्र के अभाव में वह आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस सहित 12 निर्धारित पहचान पत्रों के साथ मतदान कर सकेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बुधवार को कहा कि निष्पक्ष, सुरक्षित और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं।

मुज्जफरनगर में दुल्हा शादी से पहले मतदान करने पहुंचा‚ कहा पहले मतदान उसके बाद बहु

वोटिंग लिस्ट से मतदाताओं के नाम गायब, सपा ने निर्वाचन आयोग से की शिकायत
Uttar Pradesh Assembly 2022 Election Live News : समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए निर्वाचन आयोग से शिकायत की गई कि गाजियाबाद जिले की धौलाना विधानसभा सीट के बूथ नंबर-14 और 15 पर वोटिंग लिस्ट से मतदाताओं के नाम गायब हैं, जिस कारण मतदाताओं को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। निर्वाचन आयोग निष्पक्ष मतदान कराना सुनिश्चित करे।
अखिलेश यादव ने दिया विकास ही विचारधारा बने का नया नारा
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के तहत पश्चिमी यूपी के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर चल रहे मतदान के बीच समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नया नारा दिया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'न्यू यूपी का नया नारा : विकास ही विचारधारा बने!' उनके इस ट्वीट को लोग जमकर रिट्‌वीट कर रहे हैं।

Uttar Pradesh Assembly Elections 2022 Live Updates : मुजफ्फरनगर के बसी गांव में फर्जी मतदान को लेकर जमकर हंगामा हुआ है। भाजपा प्रत्याशी उमेश मलिक ने एक नाम की दो महिला वोटों को लेकर हंगामा किया है। उन्होंने मौके से ही इसकी शिकायत फोन पर एसएसपी से भी की है। दरअसल, यह घटना मुजफ्फरनगर जिले की बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र के बसी कलां गांव की है।

इस बार पश्चिम यूपी में सपा-रालोद ने गठबंधन किया है। सपा ने 28 सीटों पर और रालोद ने 29 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। एक सीट अनूपशहर राकांपा को दी गई है। वहां केके शर्मा चुनावी मैदान में हैं। बीजेपी, कांग्रेस और बसपा सभी 58 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही हैं। माना जा रहा है कि पहले चरण के मतदान के रुझान बाकी रुझानों को तय करते हैं, इसलिए पश्चिमी यूपी का चुनाव बेहद अहम है।
पहले चरण में कुल 2.27 करोड़ वोटर्स हैं। इसमें पुरुष 1.27 करोड़ और महिलाएं 1 करोड़ हैं। 2017 के चुनाव में इन 58 सीटों में भाजपा ने 53 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं, सपा-बसपा ने दो-दो और रालोद महज एक सीट जीत पाई थी।
वोट करने से पहले जानिए ये बातें
केंद्रीय चुनाव आयोग के अनुसार, वोटर आईडी के अलावा 12 अन्य पहचान पत्र (जैसे- आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों/डाकघरों द्वारा जारी फोटो पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के तहत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, तस्वीरों के साथ पेंशन दस्तावेज, केंद्र/राज्य सरकार/पीएसयू/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों और सांसदों/विधायकों/विधायिका परिषद को जारी किए गए फोटो युक्त सेवा पहचान पत्र। सदस्यों को जारी किए गए आईडी कार्ड, विशिष्ट विकलांगता आईडी (यूडीआईडी) कार्ड, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार) मतदान स्थलों पर मतदाताओं की पहचान के लिए मान्य होंगे।
वेस्टर्न UP फेस 1 वोटिंग LIVE: यूपी के 11 जिलों में 61% वोटिंग‚सबसे कम 53% गाजियाबाद तो सबसे ज्यादा 69% शामली में मतदान‚ जनता का फैसला EVM में बंद
Writing with Fire: Oscar में नॉमिनेट होने वाले देश के पहले अखबार की असल कहानी जिसे दलित आदिवासी निकालती थीं

सुबह 9 बजे तक मतदान का अपडेट

मतदान प्रतिशत अपडेट- 09 बजे तक

71 खैर - 08%

72 बरौली - 10.31%

73 अतरौली - 06%

74 छर्रा - 08%

75 कोल - 09%

76 अलीगढ़ - 7.5%

77 इगलास - 10%

EVM में गड़बड़ी की भी खबरें

शामली और मेरठ से भी ईवीएम खराब होने की खबरें आई हैं। शामली के गोहरपुर गांव में 3 वोट डालने के बाद ही ईवीएम मशीन खराब हो गई। यहां मतदान रुक गया है और मतदान स्थल पर लंबी लाइन लग गई है. मेरठ में कैंट के मतदान केंद्र के बूथ संख्या-20 पर ईवीएम खराब होने की सूचना प्रशासन को दी गई है। इसे जल्द ठीक करने के लिए तकनीकी टीम काम कर रही है।

<div class="paragraphs"><p>देश को डर से आज़ाद करो, वोट करो: यूपी चुनाव में पहले चरण के मतदान पर राहुल</p></div>

देश को डर से आज़ाद करो, वोट करो: यूपी चुनाव में पहले चरण के मतदान पर राहुल

मथुरा के बलदेव विधानसभा क्षेत्र के फराह के बूथ संख्या 442 पर ईवीएम मशीन खराब हो गई। बूथ पर मतदान प्रक्रिया ठप हो गई है।
पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी सुबह से चक्कर लगा रहे हैं। सभी बूथों पर सीएपीएफ की 129 कंपनी फोर्स तैनात। जिले में कोई बूथ ऐसा नहीं है जहां सीएपीएफ तैनात नहीं है। चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार सिविल पुलिस और होमगार्ड के जवान भी तैनात:
विकास कुमार, एसपी सिटी आगरा

पहले चरण के मतदान में खास क्याॽ

623 उम्मीदवार मैदान में, जिनमें 73 महिला
2.28 करोड़ मतदाता डालेंगे मत
01 घंटे मतदान के लिए ज्यादा समय
10,853 मतदान केंद्र बनाए गए
26,027 मतदेय स्थलों में मतदान
1250 मतदाता अधिकतम एक पोलिंग स्टेशन के लिए

यूपी में पहले चरण के लिए वोटिंग शुरू
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है। इस चरण में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा भी दांव पर है। श्रीकांत शर्मा (मथुरा), अतुल गर्ग (गाजियाबाद), सुरेश राणा (थाना भवन), कपिल देव अग्रवाल (मुजफ्फरनगर), संदीप सिंह (अतरौली), चौधरी लक्ष्मीनारायण(छाता), अनिल शर्मा (शिकारपुर), जी एस धर्मेश (आगरा कैंट) और दिनेश खटीक (हस्तिनापुर) योगी सरकार में मंत्री हैं। इनकी प्रतिष्ठा दांव पर है।

इन सीटों पर हो रहा मतदान

पहले चरण में शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, हापुड़, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा तथा आगरा जनपद में अवस्थित हैं। जिन 58 सीटों पर मतदान होना है, वह हैं-कैराना, थाना भवन, शामली, बुढ़ाना, चर्थवाल, पुरकाजी सु., मुजफ्फरनगर, खतौली, मीरापुर, सीवालखास, सरधना, हस्तिनापुर सु., किठोर, मेरठ कैण्ट, मेरठ दक्षिण, छपरौली, बड़ौत, बागपत, लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मोदीनगर, धौलाना, हापुड़ सु., गढ़मुक्तेश्वर, नोएडा, दादरी, जेवर, सिकन्दराबाद, बुलंदशहर, स्याना, अनूपशहर, डिबाई, शिकारपुर, खुर्जा सु., खैर सु., बरौली, अतरौली, छर्रा, कोल, अलीगढ़, इग्लास सु., छाता, मांट, गोवर्धन, मथुरा, बलदेव सु., एत्मादपुर, आगरा कैण्ट सु., आगरा दक्षिण, आगरा उत्तर, आगरा ग्रामीण सु., फतेहपुर सीकरी, खैरागढ़, फतेहाबाद और बाह है।

वेस्टर्न UP फेस 1 वोटिंग LIVE: यूपी के 11 जिलों में 61% वोटिंग‚सबसे कम 53% गाजियाबाद तो सबसे ज्यादा 69% शामली में मतदान‚ जनता का फैसला EVM में बंद
9 साल के बच्चे से दरिंदगी की हदें पार : मासूम को किडनैप कर कील से आंख निकाली, प्राइवेट पार्ट में डंडा डाला, गला घोंट की हत्या
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com