यूपी के चुनावी सरगर्मी में नेता जनता को डराने और बहकाने में कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं । तमंचावादी , 80 बनाम 20 ,पाकिस्तान - जिन्ना और हिंदूगर्दी जैसे बयानबाजों के बीच अब बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी अखिलेश की ओर से ऐसे ही भय की रणनीति पर काम करती दिख रही हैं ।
बात की जाए अगर भय की राजनीति की तो किसी पार्टी के नेता कम नहीं । मुजफ्फर नगर पहुंचते ही देश के गृहमंत्री अमित शाह रैली में जनता को आम मुद्दे छोड़ दंगे याद दिलाने लगते हैं तो वहीं योगी आदित्यनाथ तमंचावादी बता सपा के पूरे कुनबे पर ही सत्ता के अपराधीकरण का लोगों को डर दिखाते हैं । सपा के नेता भी कहां पीछे रहते हैं अखिलेश के पार्टी समर्थक खुली धमकी देते हैं कि सरकार आई तो पूरा हिसाब ले लेंगे । ऐसे जहरीले और भड़काने वाले बयानों की बारिश चुनाव को लेकर वैसे तो हमेशा ही होती है मगर जब बात देश के सबसे बड़े सूबे की हो तो डर का माहोल बनाना नेताओं का पहला मकसद बन जाता है ।
ये सवाल चुनावों के काफी पहले से होने लगा था कि बंगाल की तर्ज पर यूपी में भी बीजेपी को हराना सपा के लिए क्या आसान होगा और शायद इसीलिए अखिलेश यादव ने बंगाल की सीएम को अपनी चुनावी सभाओं में शामिल किया है ।
सोमवार की देर शाम लखनऊ पहुंची पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने समाजवादी पार्टी कार्यालय से जनता से वोट मांगते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को जीत दिलाने की अपील की । इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि इस बार अखिलेश 300 के पार जाएंगे । लखनऊ में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में ममता बनर्जी ने कहा कि मैं सबसे पहले यूपी की जनता का स्वागत करना चाहती हूं । मैं आभारी हूं कि भाई अखिलेश यादव ने मुझे यूपी बुलाकर अच्छे संबंध बनाने का काम किया है । मैं उनका स्वागत करती हूं। इस दौरान अखिलेश यादव ने भी ममता का आभार प्रकट किया ।
Like Follow us on :- Twitter | Facebook | Instagram | YouTube