उत्तर प्रदेश के चुनाव में अपने काम का उत्तर देने की बजाए बीजेपी के नेता जनता को सपा सरकार के समय के अपराधों दंगो की याद दिलाकर चुनाव साधने की कोशिश कर रहे हैं । जनता पूंछती है काम की बात बीजेपी नेता कहते हैं सपा के समय के काम करो याद । इसी क्रम में सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह एक विडियो शेयर कर अखिलेश के कार्यकाल के फेलियर गिनाते दिखे ।
पहले चरण के चुनाव आज जिस पश्चिम यूपी में चल रहें वहां कुछ ही दिन पहले देश के गृह मंत्री अमित शाह मुजफ्फरनगर के दंगे के जख्म जनता को याद दिलाते गए साथ ही साथ ये डर भी दिखा गए कि अगर सत्ता बदलोगे तो फिर दंगे की आग में जाटलैंड झुलसेगा । विपक्षी पार्टियों की ओर से इस पर कहा गया कि योगी सरकार के पास गिनाने के लिए काम नहीं तो जनता को दंगे गिना रहे ।
गृहमंत्री के पीछे - पीछे सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ भी 10 तारीख को चुनाव नतीजे आने के बाद गर्मी ठंडा करके शिमला मनाली बना देने की बात कह गए साथ ही साथ 80 बनाम 20 का इशारा तो पहले ही कर चुके थे । उनके इन बयानों पर भी जम कर हंगामा मचा।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष भी भला कहां पीछे रहने वालों में से हैं स्वतंत्र देव ने ट्विटर पर एक पुराने भाषण के वीडियो का एक हिस्सा ट्वीट किया है । वीडियो में वह कह रहे हैं कि आज से 5 साल पहले राज्य की दुर्दशा यह थी कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मां के कान से कुंडलियां निकाल दी गईं और रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई । जंजीरें खींची गईं, रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। ट्रैक्टर को खेत से उठाकर घर के सामने से स्कॉर्पियो को उठा लिया गया और मेरठ में 5 मिनट के अंदर काट दिया गया, रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई । बेटियां सुरक्षित नहीं थीं। दोस्तों मैं गारंटी के साथ कह सकता हूं कि 5 साल के भीतर फावड़ा भी खेत से चोरी नहीं हुआ है, यह भैंस चोरी करने से कोसों दूर है, यह मैं दावे के साथ कह सकता हूं।
Like Follow us on :- Twitter | Facebook | Instagram | YouTube