अपनी सरकार के काम छोड़ पिछली सरकार की कमियां क्यूं गिना रहे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ?

चुनाव प्रचार में उतरे स्वतंत्रदेव सिंह अपनी सरकार के रिपोर्ट कार्ड की जगह अखिलेश के समय के अपराधों का जनता को दिखा रहे डर
Swatantra dev singh

Swatantra dev singh

Since Independence Desk

उत्तर प्रदेश के चुनाव में अपने काम का उत्तर देने की बजाए बीजेपी के नेता जनता को सपा सरकार के समय के अपराधों दंगो की याद दिलाकर चुनाव साधने की कोशिश कर रहे हैं । जनता पूंछती है काम की बात बीजेपी नेता कहते हैं सपा के समय के काम करो याद । इसी क्रम में सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह एक विडियो शेयर कर अखिलेश के कार्यकाल के फेलियर गिनाते दिखे ।

<div class="paragraphs"><p>Amit Shah</p></div>

Amit Shah

Credit : Hindustan Times

पश्चिमी यूपी को मुजफ्फरनगर दंगे याद दिला गए थे अमित शाह

पहले चरण के चुनाव आज जिस पश्चिम यूपी में चल रहें वहां कुछ ही दिन पहले देश के गृह मंत्री अमित शाह मुजफ्फरनगर के दंगे के जख्म जनता को याद दिलाते गए साथ ही साथ ये डर भी दिखा गए कि अगर सत्ता बदलोगे तो फिर दंगे की आग में जाटलैंड झुलसेगा । विपक्षी पार्टियों की ओर से इस पर कहा गया कि योगी सरकार के पास गिनाने के लिए काम नहीं तो जनता को दंगे गिना रहे ।

<div class="paragraphs"><p>&nbsp;Yogi Adityanath With Amit Shah</p></div>

 Yogi Adityanath With Amit Shah

Credit : The News Minute

योगी शिमला बनाने की बात कह गए

गृहमंत्री के पीछे - पीछे सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ भी 10 तारीख को चुनाव नतीजे आने के बाद गर्मी ठंडा करके शिमला मनाली बना देने की बात कह गए साथ ही साथ 80 बनाम 20 का इशारा तो पहले ही कर चुके थे । उनके इन बयानों पर भी जम कर हंगामा मचा।

<div class="paragraphs"><p>Swatantra dev Singh</p></div>

Swatantra dev Singh

Since Independence Desk

स्वतंत्र देव सिंह ने अखिलेश के कार्यकाल के गिनाए अपराध

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष भी भला कहां पीछे रहने वालों में से हैं स्वतंत्र देव ने ट्विटर पर एक पुराने भाषण के वीडियो का एक हिस्सा ट्वीट किया है । वीडियो में वह कह रहे हैं कि आज से 5 साल पहले राज्य की दुर्दशा यह थी कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मां के कान से कुंडलियां निकाल दी गईं और रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई । जंजीरें खींची गईं, रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। ट्रैक्टर को खेत से उठाकर घर के सामने से स्कॉर्पियो को उठा लिया गया और मेरठ में 5 मिनट के अंदर काट दिया गया, रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई । बेटियां सुरक्षित नहीं थीं। दोस्तों मैं गारंटी के साथ कह सकता हूं कि 5 साल के भीतर फावड़ा भी खेत से चोरी नहीं हुआ है, यह भैंस चोरी करने से कोसों दूर है, यह मैं दावे के साथ कह सकता हूं।

Like Follow us on :- Twitter | Facebook | Instagram | YouTube

<div class="paragraphs"><p>Swatantra dev singh</p></div>
आयकर विभाग के रडार पर राजस्ठान के दो बड़े कारोबारी ग्रुप , ताबड़तोड़ 43 ठिकानों पर छापा

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com