यशस्वनी शर्मा-
'सेक्रेड गेम' वेब सीरीज में कुक्कू का रोल निभाकर फेम में आयी कुब्रा सैत (kubbra sait) ने अब लेखिका बन गई है। हाल ही में उन्होंने अपनी एक किताब 27 जून (kubbra sait book) “ओपन बुकः नॉट क्वाइट ए मेमॉयर” को लॉन्च की है। इस बुक में इन्होने अपनी जर्नी और लाइफ में हुई कई बड़ी बातो का खुलासा किया है। बॉडी शेमिंग, शारीरिक शोषण से लेकर अपने एबॉर्शन तक को लेकर कुब्रा ने अपनी किताब में लिखा है।
एक इंटरव्यू के दौरान कुब्रा ने बताया की प्रेगनेंसी टेस्ट पॉजिटिव होने के बाद उन्होंने क्या फैसला लिया और क्यों। उन्होंने ने बताया "मैंने एक हफ्ते बाद एबॉर्शन करने का फैसला लिया था मै तैयार नहीं थी और नाही मैंने अपनी ज़िंदगी और सफर की ऐसी कल्पना कभी की थी। मैं एक इंसान के तौर पर उस वक़्त तैयार नहीं थी और आज भी नहीं हूँ।
कुब्रा ने आगे बात करते हुए बताया की उन्हें समझ नहीं आता की 23 में शादी और 30 में बच्चे का प्रेशर औरतों पर क्यों बनाया जाता है यह एक सेट इनविजिबल रूल है। मुझे पता था की मैं इसके लिए तैयार नहीं थी और मुझे इसका कोई पछतावा नहीं है।
सलमान खान की फिल्म रेडी से कुब्रा सैत ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस मूवी में उन्होंने काफी छोटा रोल निभाया था। इसके बाद उन्होंने जवानी जानेमन, सुल्तान, सिटी ऑफ लाइफ जैसी फिल्मों में भी काम किया। लेकिन उन्हें असली पहचान Netflix की फेमस वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स से मिली। कुछ वक़्त पहले कुब्रा सैत को एपल टीवी प्लस की सीरीज फाउंडेशन में भी देखा गया था।